जबलपुर

मुझसे शादी करोगी कि नहीं कहकर सिरफिरे आशिक ने महिला पर पेट्रोल डालकर लगाई आग. Crazy lover poured petrol on woman and set her on fire

 

कुछ देर बाद खुद को भी जिंदा जलाने का किया प्रयास

अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर

परिजनों ने रांझी पुलिस पर लगाए आरोप

कहा.. शिकायतों के बाद भी नहीं लिया एक्शन

Untitled 10 copy 6
मस्ताना चौक में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात

जबलपुर,यशभारत। रांझी थानांतर्गत मस्ताना चौक में मंगलवार दोपहर करीब 12.20 मिनिट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरे आशिक ने फूल माला की दुकान लगाने वाली महिला पर दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फिर बाद में अपने उपर भी आग लगाई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और पुलिस को तत्काल सूचना दी। दिल दहला देने वाली इस घटना में नरेंद्र पंजाबी उर्फ काकू और रांझी क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय सपना यादव आग से बुरी तरह झुलस गए हैं। जिनका गंभीरावस्था मेें इलाज जारी है। उधर महिला के परिजनों ने रांझी पुलिस थाना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों के द्वारा कई बार शिकायत की गई थी कि नरेंद्र परेशान कर रहा है अगर समय पर कार्रवाई कर देते तो शायद ये घटना घटित नहीं होती।

इस संबंध में रांझी पुलिस ने बताया कि शादीशुदा सपना यादव नामक महिला को नरेंद्र पंजाबी उर्फ काकू नामक व्यक्ति पिछले 4 साल से चाहता था जिसके 3 बच्चे भी थे। एकतरफा प्यार के चलते आज नरेंद्र मस्ताना चौक में फूल माला की दुकान लगाने वाली सपना के पास पहुंचा और कहने लगा कि तुम मुझसे शादी करोगी कि नहीं… जिस पर सपना ने कहा कि मेरे 3 बच्चे हैं मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती और बेवजह हमें परेशान मत करो। बस फिर क्या था इतनी बात पर भड़ककर नरेंद्र ने पेट्रोल सपना पर डालकर आग लगा दी और फिर अपने उपर भी पेट्रोल डालकर सुसाइड करने का प्रयास किया। ये पूरा नजारा देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के होश उड़ गए।

घटना की पूरी जिम्मेदारी रांझी पुलिस की
घटना में गंभीर रूप से झुलसी सपना यादव के परिजनों ने यशभारत को बताया कि घटना की पूरी जिम्मेदारी रांझी पुलिस की है क्योंकि करीब 8 बार नरेंद्र नामक व्यक्ति के खिलाफ वे रांझी पुलिस थाना में शिकायत कर चुके हैं कि वो सपना नामक महिला को परेशान कर रहा है लेकिन फिर भी रांझी पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और फिर आज इतनी बड़ी घटना दिनदहाड़े घटित हो गई।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button