बिलहरी कब्रिस्तान की रोड बंद करने को लेकर विवाद गर्माया, आर्मी ने बंद की रोड, धरने पर बैठा ईसाई समाज


जबलपुर यश भारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में कब्रिस्तान की सड़क को बंद करने को लेकर उस समय विवाद गर्मा गया जब कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा आर्मी की गाड़ी कब्रिस्तान के सामने खड़ी कर दी गई और समाज के लोगों को अंदर जाने से रोक दिया गया।जिसके बाद सर्व ईसाई महासभा के सदस्य, कब्रिस्तान के बाजू में 50 साल से रह रहे ईसाई परिवार और संपूर्ण ईसाई समाज वहां विरोध प्रदर्शन करने खड़ा हो गया । ईसाई महासभा की यह मांग थी कि यह कब्रिस्तान पिछले 50 साल से पूर्व ब्रिटिश शासन काल से बनाया गया है जो कि पूरे 9 से 10 एकड़ में फैला हुआ है आज से नहीं पिछले कई सालों से यहां ऐसे ही समाज के लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है ।आज अचानक आर्मी द्वारा सुबह 9:00 बजे से ही कब्रिस्तान के सामने ट्रक खड़ा कर दिया गया और अंतिम संस्कार करने आ रहे लोगों को अंदर जाने से रोका जाने लगा जिसका पूरे समाज द्वारा समाचार लिखे जाने तक विरोध किया जा रहा है।
50 साल से गुजर बसर कर रहे हैं परिवार
ईसाई महासभा के सदस्यों ने बताया कि वहीं दूसरी तरफ कब्रिस्तान के बाजू से 5 से 6 परिवार अपना जीवन यापन करते हुए यहां पर रह रहे हैं यह आज से नहीं पिछले 50 साल से अंग्रेजों के समय से यहां पर निवासरत है ऐसे में आज सुबह से ही आर्मी द्वारा इनका आवन जावन रोक लिया गया है इसके बाद यह सभी परिवार कब्रिस्तान के ही सामने धरने पर बैठा हुआ है।
कोर्ट में केस विचाराधीन।
विरोध प्रदर्शन कर रहे सर्व ईसाई महासभा के सदस्यों ने कहा कि यह पूरा कब्रिस्तान 9 से 10 एकड़ में फैला हुआ है जिसको लेकर ईसाई समाज अपना दावा कर रहा है और इसी मामले में 2019 से कोर्ट में केस विचाराधीन है । महासभा का कहना है कि फिर कैसे आज कैंट बोर्ड यह कार्रवाई करने पहुंच गया।
मौके पर पहुंची सर्व ईसाई महासभा
जैसे ही यह खबर सर्व ईसाई महासभा के सदस्यों को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। सर्व ईसाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद चैंबर्स का कहना है कि अंग्रेजों के शासन काल से इस कब्रिस्तान में ईसाई समाज के लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है क्योंकि कोर्ट में केस विचाराधीन है तो आर्मी द्वारा की जा रही कार्यवाही न्याय संगत नहीं है ।कब्रिस्तान की सीधे सड़क ही बंद कर दी गई है और समाज के लोगों को अंदर जाने से रोका जा रहा है इसी के चलते सर्व ईसाई महासभा विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठा हुआ है और अपनी बात अधिकारियों के समक्ष रख रहा है इस विरोध प्रदर्शन में सर्व ईसाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डेविड फ्रांसिस , प्रदेश अध्यक्ष विनोद चैंबर्स ,आशीष सालोमन , शान कुमार, फ्रांसिस मारियां ,रॉबर्ट फ्रांसिस, डेंजेल एंग्रे, मनोज एंथोनी, डेंजिल एंगले,जेरी दयाल ,अभिषेक सैमियल
आदि मौजूद रहे।