प्राथमिक शाला भवन की हालत जर्जर, जबावदार खाना पूर्ति मे लगे
कलेक्टर जनसुनवाई मे जर्जर शाला की ग्रामीणों ने की शिकायत
मण्डला -जिले के जनपद पंचायत मण्डला अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलपुरा के पोषक ग्राम बुजबुजिया के समस्त ग्रामवासी, दिनांक 30/01/2023 को कलेक्टर जनसुनवाई मे जर्जर शाला भवन की शिकायत की शिकायत मे कहा है कि हमारे ग्राम का प्राथमिक शाला जर्जर अवस्था में है छत के टुकड़े-टुकडे टूट कर गिर रहे है, बारिस में पूरा छन टपकता है। वर्ष 2023/24 की बारिस में ग्राम के एक नागरिक के घर पर शाला संचालन किया गया, अब वर्तमान में शाला का संचालन खुले में बाहर किया जा रहा है। गर्मी आने वाली है और पुनः बरसात आएगी, फिक्र है की बच्चों को कहाँ बैठा कर शाला का संचालन किया जावेगा।
यह समस्या गम्भीर है। बच्चों को कहाँ बैठाकर पढ़ाएंगे। ग्राम के लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि शाला की स्थिति जर्जर होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में अतिशीघ्र उचित कार्यवाही कर व्यवस्था बनाई जावे। जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित न हो सके और उनका भविष्य अंधकार में न जा सके।