सिहोरा वन परिक्षेत्र में 8 माह के तेंदुए का शव मिला
डीएफओ टीम के साथ मौके पर, शहडोल से बुलाया गया डॉग स्क्वॉड; PM रिपोर्ट का इंतजार

सिहोरा वन परिक्षेत्र में 8 माह के तेंदुए का शव मिला
डीएफओ टीम के साथ मौके पर, शहडोल से बुलाया गया डॉग स्क्वॉड; PM रिपोर्ट का इंतजार
जबलपुर। सिहोरा वन परिक्षेत्र के गौरहा-गंजताल इलाके में स्थित चितावर माता मंदिर के पास मंगलवार की सुबह एक आठ माह के तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वन विभाग ने घटना की सूचना मिलते ही तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (PM) के लिए रवाना कर दिया है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मौत के वास्तविक कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
.jpeg)
जाँच के लिए पहुंची टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए, वन विभाग के डीएफओ ऋषि मिश्रा अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। वन अमले ने घटनास्थल को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है और वहाँ से महत्वपूर्ण नमूने एकत्र किए हैं। मामले की बारीकी से जांच सुनिश्चित करने के लिए शहडोल से विशेष डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया है।
.jpeg)
पुरानी घटना से जुड़ाव
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में वन्यजीव की मौत हुई हो। इसके पहले दीवाली के आसपास भी इसी वन क्षेत्र में एक तेंदुए का शव बरामद किया गया था। उस समय शव के नाखून और दांतों से छेड़छाड़ किए जाने की बात सामने आई थी, जिससे शिकार की आशंका जताई गई थी। विभाग सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रहा है।







