लुटेरी दुल्हन’ के हुस्न का मायाजाल: दूध की दुकान में हुआ था प्यार, कंगाल करके हो गई फरार
अपने शौक को पूरा करने लुटेरी दुल्हन गैंग में शामिल हो रही है लड़कियां , पूरे देश में एक्टिव हैं गैंग

यश भारत फालोअप
जबलपुर। जाने माने कवि राहत इंदौरी की एक फेमश नज्म है-‘बुलाती है मगर जाने का नहीं, ये दुनिया है इधर जाने का नहीं…मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर, मगर हद से गुज़र जाने का नहीं…’ इस नज्म में हमने कुछ अलग शब्द जोड़कर एक नया नज्म तैयार किया है- फंसाती है मगर, फंसने का नहीं, ये हुस्न का मायाजाल है, इधर आने का नहीं…’, अब हम आते हैं मुद्दे पर शहर में इन दिनों एक लुटेरी दुल्हन की जमकर चर्चा है जिसने युवक को पहले तो प्रेम जाल में फंसाया इसके बाद उसके साथ मंदिर में शादी रचाई। इसके बाद सीधे 50 हजार रूपए की डिमांड करने लगी। मना करने पर पति को बुलाया और युवक पर जानलेवा हमला करवा दिया। इसके बाद घायल जब मेडिकल में भर्ती था तब किराए के मकान से गृहस्थी, जेवर, नगदी लेकर फरार हो गई। पीडि़त ने अधारताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले और भी लोग सामने आएं है जिन्होंने ये दावा किया है कि उनके भी साथ ऐसा वाकया हुआ है पर इज्जत की खातिर वे चुप रहे।
दूध की दुकान में हुई मुलाकात
पुलिस के मुताबिक गौरी कुशवाहा पिता स्व. रामप्रताप कुशवाहा 32 वर्ष निवासी नई बस्ती नंबर 1 ने शिकायत दर्ज कराई कि अंजली चौहान उसकी दूध की दुकान में दूध लेने आती थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। जिसने बताया कि उसके पति का कुछ वर्षों पूर्व निधन हो चुका है। अंजली ने उसे प्रेम जाल में फंसाया। का प्रस्ताव रखा तो उसकी बातों में आ गया। 2 जुलाई 2024 को हनुमानताल स्थित शिव शारदा मंदिर में विवाह कर लिया। जिसका प्रमाण पत्र भी है। शादी के बाद अंजली और उसके दो बच्चों के साथ सुहागी के पास किराये के मकान में रहने लगा। गृहस्थी का सामान खरीदा।
धीरे धीरे सामने आने लगा असली रूप
अंजली आए दिन रूपए की मांगती थी जिस पर उसने छोटी मोटी मांग पूरी कर दी लेकिन बाद में उसने 50 हजार रूपए की मांग कर दी मना करने पर झगड़ा करने लगी। इस बीच उसे पता चला कि अंजली शादीशुदा है।
पति की भी हुई एंट्री
अंजलि का पति अजय चौहान सामने आ गया और धमकाने लगा कि मैंने पत्नी से बोलकर प्रेम जाल में फंसाया है और शादी कराई है। अब तेरी हर संपत्ति पर बराबर का हिस्सा है। पैसा नहीं देगा तो झूठे केस में फंसा देंगे उसने पैसे देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट कर दी।इसके बाद पति-पत्नी भाग गए गए। मेडिकल से डिस्चार्ज होने के बाद सुहागी वाले मकान सामान उठाने गया तब पता चला कि 15 नवंबर को अंजली चौहान व उसके पूर्व पति अजय चौहान के साथ घर का ताला तोडक़र गृहस्थी का सामान, जेवर, नगदी रूपए ले गई।
मदन महल में भी हुआ था ऐसा ही मामला
पिछले दिनों मदन महल थाना अंतर्गत एक दुल्हन ने पति और ससुर को लगभग 38 लाख रुपए का चूना लगाया था . इस काम में उसने अपने बॉयफ्रेंड की मदद ली. परिवार को सरकारी नौकरी के झांसे में डालकर बॉयफ्रेंड के नाम पैसे जमा करवा दिए. इस शातिर महिला ने शादी में मिले जेवरों को बदल कर उनकी जगह घर में नकली जेवर रख दिए. पुलिस ने आरोपी दुल्हन और उसके बॉयफ्रेंड को पकड़कर दोनों के पास से लगभग 110 ग्राम सोना भी बरामद किया था
32 वीं शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन के भी चर्चे
2022 में ऐसा ही एक मामला शहर का है. जहां जबलपुर आई राजस्थान पुलिस की एक टीम ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है.32 वीं शादी करने के लिए दूल्हे और उनके परिजनों को मिलने के लिए बुलाया था. उनके चंगुल में ऐसी फंसी की वह निकल ना पाई. लुटेरी दुल्हन अब तक 31 फर्जी शादियां करके दूल्हे के घर से सोने, चांदी के जेवर नगदी लेकर भाग चुकी थी वहीं,32 वीं शादी के लिए जिस दूल्हे को बुलाया वह राजस्थान पुलिस का कॉन्स्टेबल निकला. जिसने सिविक सेंटर स्थित समदडिय़ा मॉल के समीप शादी की बातचीत करते हुए लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया था
देश के कई राज्यों में फैला नेटवर्क
इसके अलावा पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि लुटेरी दुल्हन गैंग के एजेंट का नेटवर्क फैला हुआ है. जो लड़कों को शादी के लिए लुटेरी दुल्हन गैंग की लड़कियों की फोटो दिखाते. इसके बाद रुपए लेकर शादियां करा देते थे. वहीं, शादी के बाद दुल्हन मौका पाकर कैश व जेवर लेकर भाग जाती थी.पुलिस को पूछताछ में एक लड़की ने बताया था की वह अपने शौक पूरे करने के लिए अपना घर छोड़ दिया. जिसके बाद वह लुटेरी दुल्हन गैंग में शामिल हुई और इस तरह से शादियां करके लूटपाट करने लगी.