तेजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी के पास देर-रात हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी,हादसे का कारण अंधा मोड़ पर रफ्तार या फिर और कुछ वजह पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच

यश भारत जबलपुर – विशाल रजक तेन्दूखेड़ा! बुधवार की रात करीब 11 बजे तेजगढ़ थाना क्षेत्र की इमलिया चौकी के अंतर्गत एक बोलेरो कार अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुदी खाई में जा पलटी इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं हादसे की पुलिस जांच कर रही है
रफ्तार के साथ अंधा मोड़ बना हादसे का कारण
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार घटना बुधवार की रात 11 बजे की है जब बालाकोट में शराब दुकान के मैनेजर और कर्मचारी बोलेरो कार से इमलिया से वापस अपनी शराब दुकान बालाकोट जा रहे थे लेकिन इमलिया और मनका के बीच रास्ते में पड़ने वाले ग्राम खागर के समीप खारी के जंगल की अंधी मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा कर पलट गई इस हादसे में अरविंद पिता श्रीराम सिसोदिया उम्र 36 वर्ष निवासी केवला मदनपुर जिला औरंगाबाद बिहार की हादसे में मौत हो गई है जबकि महेंद्र सिंह पिता भागवत ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी जमुनिया दमोह इस हादसे में घायल हुआ है जिसका इलाज दमोह जिला अस्पताल में चल रहा है वहीं घटना की जानकारी लगते ही इमलिया चौकी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां हादसे में मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई जहां सूचना मिलते ही सुबह मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया परिजन शव को अपने साथ अपने गांव केवला मदनपुर जिला औरंगाबाद ले गए वही महेंद्र का इलाज चल रहा है हादसे का कारण घटनास्थल से यह प्रतीत होता दिखाई दे रहा है कि कार सवार रफ्तार में थे और अंधे मोड़ पर अपना नियंत्रण खो बैठे और सड़क किनारे खाई में जाकर कार पलट गई और यह हादसा हो गया
पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच
वहीं इस हादसे के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही है सूत्रों द्वारा यह भी खबर आ रही है की बोलेरो कार से शराब की ढुलाई की जा रही थी और संगठन के सदस्यों द्वारा कार का पीछा किया जा रहा था जहां संगठन के सदस्यों के द्वारा पीछा करते देख बोलेरो कार सवार लोग गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ रहे थे लेकिन रास्ते में हादसा हो गया वहीं हादसे देखकर संगठन के लोग वहां से भाग खड़े हुए वहीं कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि कार चालक अंधे मोड़ पर अपना नियंत्रण खो बैठे और मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई वहीं इस पूरे घटनाक्रम की इमलिया चौकी पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा होने की उम्मीद है कि हादसा किस कारण से हुआ है जो भी है अब जांच से ही पता चलेगा इस संबंध में इमलिया चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है हादसे के समय कार में कुछ नहीं था और घायल जिला अस्पताल पहुंच चुके थे जांच की जा रही है



