
जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी से एक बड़ी खबर आई है। बुधवार दोपहर सेना की गाड़ी पर सुंदरबनी इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर फायरिंग की है।हमले के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। एक्स्ट्रा फोर्स को मौके पर भेजा गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है।इससे पहले 7 फरवरी को जानकारी सामने आई थी कि भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। इनमें 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल थे। 4 फरवरी की रात को पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास हुई, जब एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश की गई थी।