विक्टोरिया में स्टेण्ड संचालक के गुर्गों का आतंकः इलाज कराने पहुंचे ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा
ओमती पुलिस ने मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार घायल ऑटो चालक ने कहा.. अवैध वसूली को लेकर किया गया हमला
जबलपुर,यशभारत। जिला अस्पताल विक्टोरिया के वाहन स्टैंड के पास सुबह करीब 4 बजे वाहन स्टैंड संचालक के करीब आधा दर्जन कर्मचारियों ने इलाज कराने पहुंचे ऑटो चालक को बेरहमी से पीट दिया। जिससे उसके शरीर में चोटें आईं हैं। मारपीट के बाद लालमाटी निवासी ऑटो चालक पवन चौधरी ओमती पुलिस थाना पहुंचा जहां उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। ओमती पुलिस ने रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले सभी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम करते हुए उन्हें मारपीट की घटना के एक घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचा था ऑटो चालक
जानकारी के अनुसार पवन चौधरी ऑटो चालक जिला अस्पताल विक्टोरिया सुबह करीब 4 बजे इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचा था जहां पर वाहन स्टैंड में मौजूद कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली को लेकर विवाद पहले शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते करीब आधा दर्जन युवकों ने उसे जमकर पीट दिया। विदित हो कि इसके पहले भी जिला अस्पताल विक्टोरिया के स्टैंड संचालक व कर्मचारियों पर अवैध वसूली को लेकर मारपीट करने के आरोप लग चुके हैं। घायल युवक के अनुसार उसके साथ कार्तिक सोनकर, अरमान कोरी, अंशुल सोनकर, प्रियांशु सोनकर, गणेश सोनकर ने पीटा है। ये सभी जिला अस्पताल विक्टोरिया के वाहन स्टैंड कर्मचारी है। इनमें से कार्तिक सोनकर विक्टोरिया अस्पताल के बाहर अंडे का ठेला भी लगाता है जो कि देर रात तक खुला रहता है।