देश

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री को 3 साल की जेल, पत्नी पर भी लगाया जुर्माना

आय से अधिक संपत्ति का मामला

चेन्नई, एजेंसी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी को तीन साल के सामान्य कारावास की सजा सुनाने के साथ ही पोनमुडी और उनकी पत्नी पी विशालाची पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में एक निचली अदालत ने साल 2016 में पोनमुडी को बरी कर दिया था। हालांकि, अभी पोनमुडी के पास प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग का पोर्टफोलियो है इसलिए हाईकोर्ट ने उनकी सजा 30 दिन के लिए स्थगित रखी है। बता दें कि पोनमुडी का परिवार शिक्षण संस्थानों का संचालन करता है।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जुलाई में पोनमुडी और उनके बेटे गोतम सिगमणि से पूछताछ की थी। यह पूछताछ साल 2011 के एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई थी जो कथित तौर पर अवैध बालू खनन से जुड़ा था। ईडी ने आरोप लगाया था कि साल 2006 से 2011 के बीच पोनमुडी ने खनन एवं मिनरल मंत्री रहते हुए तमिलनाडु माइनर मिनरल कन्सेशंस एक्ट का उल्लंघन किया था।

Related Articles

Back to top button