बिज़नेस

Suzuki ने लिया बड़ा फैसला,जल्द ही कंपनी बनाने वाली है Flying Car,अब घर से उड़कर जाएंगे ऑफिस

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Suzuki Flying Car: फ्लाइंग कार का कांसेप्ट अब नया नहीं रहा है। कई कंपनियों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है और बहुत ही जल्द हमें फ्लाइंग कार देखने को मिल भी जाएगी। कंपनियों की इन्हीं फसलों को देखते हुए जापानी ऑटोमेकर कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प ने भी फ्लाइंग कार बनाने की बात कही है। सुजुकी स्काई ड्राइव इनकॉरपोरेशन के साथ मिलकर फ्लाइंग कार बनाएगी। सुजुकी ने अपने बयान में कहा है कि दोनों ही कंपनियां समझौते के करीब है। उसने अपने बयान में कहा है कि कंपनियां इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग विमान बनाने पर काम करेगी। इसके लिए मध्य जापान में सुजुकी समूह के कारखाने का इस्तेमाल किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि स्काई ड्राइव कार बनाने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाएगी और सुजुकी इसमें कंपनी की मदद करने वाली है। इसमें कार बनाने का एक्सपीरियंस भी शामिल है।

आपको बता दें कि उड़ने वाली कार जिन्हें पर्सनल एयर व्हीकल भी कहा जाता है। इनका कांसेप्ट काफी पॉपुलर रहा है और हमेशा से कार कोमानियां इसमें अपनी रुचि दिखाई है। क्योंकि उड़ने वाली कार को बनाना काफी रोमांचक होने वाला है। लेकिन ऐसी कारों को बनाने से पहले कुछ नियमों का पालन करना होगा। इसमें बहुत सी नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग होगा। वही कई नए नियम इसके लिए चुनौतीपूर्ण होने वाली।

हालांकि कई चुनौतियों के बावजूद कंपनियों ने रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के तहत फ्लाइंग कार प्रोटोटाइप डेवलपमेंट और ट्रायल को सक्रिय रूप से जारी रखा है। लेकिन उड़ने वाली कारों को आम जनता के लिए सुलभ परिवहन का एक सामान्य तरीका बनाने में दशकों का समय बाकी है।

Also Read:Ration Card News सरकार ने जारी किये अब नये नियम,अब इन लोगों का छिन जाएगा राशन कार्ड,ना होगा सरेंडर ना होगी रिकवरी जाने पूरी जानकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button