देशविदेश

शादी में अचानक चलने लगीं गोलियां, दूल्‍हे की मौत, दुल्‍हन का बुरा हाल

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

शादी के दौरान अचानक हुई फायरिंग में दूल्‍हे की मौत हो गई. दूल्‍हे की बहन घायल हो गई. वहीं दुल्‍हन की ड्रेस खून में लथपथ हो गई. हालांकि, इस वारदात के पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. यह घटना 23 अक्‍टूबर को कबरोका (मेक्सिको) में सामने हुई.

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि दूल्‍हा मार्को एंटोनियो (32) को गलती से गोली लगी. मार्को पेशे से आईटी इंजीनियर थे. 23 अक्‍टूबर को स्‍थानीय समयानुसार शाम के 5 बजे कुछ अनजान लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. मार्को को गोली लगी तो वह चर्च से बाहर निकल रहे थे, इस दौरान दुल्‍हन भी उनके साथ थी. गोली की आवाज सुनकर मेहमान दूल्‍हा और दुल्‍हन को बचाने के लिए भागे.

घटना का फुटेज भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि पैरामेडिकल स्‍टाफ मौके पर मौजूद है. स्‍टाफ ने एंटोनियो को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन उन्‍होंने घटनास्‍थल पर ही दम तोड़ दिया.

 

इस घटना के बाद दुल्‍हन बुरी तरह टूट गई, उनकी शादी की पोशाक भी खून में लथपथ हो गया. वहीं, घटना में एंटोनियो की बहन को भी गोली लगी. उनको अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसी रात इलाज के बाद उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया.

screenshot 2022 10 27 173924

फाइल फोटो में दूल्‍हा और दुल्‍हन एक साथ (Twitter)

कौन है घटना के पीछे जिम्‍मेदार, जांच जारी
अचानक शादी में फायरिंग के पीछे जिम्‍मेदार कौन है, इस बारे में पता किया जा रहा है. अधिकारी ये बताने में नाकाम रहे कि क्‍या इसके पीछे संगठित क्राइम से जुड़े लोग हैं या ड्रग अपराध से जुड़े हुए लोग. जांच अधिकारियों ने बताया कि गोली लगते ही एंटोनियो की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि जिस रात एंटोनियो को गोली मारी गई, उसी रात पास के एक शहर में भी एक अन्‍य शख्‍स को निशाना बनाया गया, उसकी भी शादी हो रही थी. अधिकारियों ने दावा किया कि कोई ऐसा शख्‍स निशाने पर था, जिसकी शादी हो रही थी.

इसके इतर स्‍टेट गवर्नर अल्‍फांसो डुराजो ने कहा कि यह हमला एक ही व्यक्ति के लिए किया गया था. इससे यह माना जा सकता है, अब ऐसा किसी और के साथ नहीं होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button