बिज़नेस
Stock Market This Week : इस वीक में निवेशकों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा, इस स्टॉक्स में होगी छप्पर फाड़ कमाई
Stock Market This Week:- इस वीक में निवेशकों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा, इस स्टॉक्स में होगी छप्पर फाड़ कमाई शुक्रवार को खत्म हुआ हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी खास साबित हुआ है। हफ्ते के अंत में बाजार अब तक के सबसे ऊंचे स्तरों पर बंद हुआ और कारोबार के दौरान अब तक का सबसे ऊंचा स्तर पर आ गया है। इस दौरान कई स्टॉक्स में निवेशकों की अच्छी खासी कमाई हुई है और हफ्ते के दौरान 10 से ज्यादा स्टॉक्स में निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न हासिल हुआ है। वहीं 50 से ज्यादा स्टॉक्स में निवेशकों का रिटर्न डबल डिजिट में रहा है।
Stock Market This Week: इस वीक में निवेशकों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा, इस स्टॉक्स में होगी छप्पर फाड़ कमाई
जाने इस हफ्ते का कारोबार
हफ्ते के दौरान सेंसेक्स में 1739 अंक यानि 2.76 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और इंडेक्स 64718 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी इस दौरान 2.8 फीसदी यानि 523 अंक की बढ़त के साथ 19189 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 64768 का और निफ्टी ने 19201.7 का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर पर आया है। हफ्ते के दौरान बीएसई लार्ज कैप 2.7 फीसदी, मिडकैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
कहां हुई निवेशकों की कमाई जाने
हफ्ते के दौरान 50 से ज्यादा स्टॉक्स में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। वहीं 10 से ज्यादा स्टॉक का रिटर्न 20 फीसदी से ज्यादा रहा है। हफ्ते के दौरान जेबीएम ऑटो 32 फीसदी, कर्नाटका बैंक 25 फीसदी, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्री 24 फीसदी, जय भारत मारुति 23 फीसदी, जे के टायर और पराग मिल्क फूड्स में 22 फीसदी से ज्यादा, सरला पफॉर्मेंस फाइबर, 63 मून्स और टिप्स इंडस्ट्री में 21 फीसदी से ज्यादा, श्री रायलसीमा हाई स्ट्रेंथ हाइपो और एशियन एनर्जी सर्विसेज में 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है।
हफ्ते के दौरान कई स्टॉक्स में गिरावट भी देखने को मिल रही है। हालांकि गिरावट का असर कम रहा और हफ्ते के दौरान 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज करने वाले स्टॉक्स की संख्या 10 से भी कम रही है।
यह भी पढ़े :-
share market अब Gift Nifty से पता चलते जाएँगे शेयर बाजार का अपडेट, जानिए कैसे करे डाटा को चेक
Stock Market This Week: इस वीक में निवेशकों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा, इस स्टॉक्स में होगी छप्पर फाड़ कमाई