श्रीशैलम मंदिर के प्रसादम में हड्डियां मिलने से हड़कंप, दिए गए जांच के आदेश
नई दिल्ली, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में भक्त को प्रसाद में हड्डी के टुकड़े मिलने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है पूजा के एक श्रद्धालु को शुक्रवार को मंदिर में परोसे जाने वाले पुलिहोरा प्रसादम में हड्डी के टुकड़े मिले. इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद श्रीशैलम मंदिर ने जांच के आदेश दिए हैं.इस घटना से श्रीशैलम मंदिर की रसोई की स्वच्छता और प्रबंधन नियमों पर लोगों की चिंताएं बढ़ा दी.
श्रद्धालु की पहचान हरीश रेड्डी के रूप में हुई है. भक्त को दर्शन के बाद प्रसादम खाने के दौरान हड्डियां मिलने से वह सकते में आ गया. उन्होंने तुरंत मंदिर के कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय में सबूतों के साथ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के जवाब में, मंदिर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मंदिर प्रशासन में इस तरह की लापरवाही से लोगों की भवना आहत हो सकती है.