गौरीघाट में चाकूबाजी, दो घायल, लूट का आरोप

गौरीघाट में चाकूबाजी, दो घायल, लूट का आरोप
जबलपुर, यशभारत। गौरीघाट में भंडारे के दौरान दो पक्ष भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकूबाजी कर दी। जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनोंं पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर केस दर्ज कर लिया है। एक पक्ष ने चाकूबाजी के साथ लूट का भी आरोप लगाया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सोमिल तिवारी निवासी दक्षिण मिलोनीगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भांजे शिवाय 02 साल का जन्म दिन मनाने अपने परिवार के साथ नर्मदा पूजन मे ग्वारीघाट आया था जो नर्मदा पूजन के बाद जन्म दिन पर भंडारे का वितरण कर रहे थे इसी दौरान रितिक सोनकर, वरूण सोनकर आये और 1000 रूपये मांगने लगे। मना करने पर विवाद करने लगे। इसके बाद चाकू से हमला कर उसे चोट पहुंंचा दी। इसी प्रकार रितिक सोनकर निवासी बडी ओमती भरतीपुर ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि साथी वरुण सोनकर के साथ ग्वारीघाट नर्मदा दर्शन करने आया था तथा नर्मदा घाट पर भंडारा बट रहा था वरुण तिवारी एवं सोमिल तिवारी विवाद करने लगे। प्रवीण तिवारी ने चाकू से हमला कर दिया और भाग गए। इस दौरान आरोपियों पर 35 हजार रूपए लूटने का भी आरोप लगा है। पुलिस चाकूबाजी की एफआईआर दर्ज कर पतासाजी कर रही है।