Sona-Chandi Ke Bhav:सोने चांदी के रेट में हुई आज बड़ी गिरावट,फटाफट करें खरीदारी,देखिए ताजा रेट
Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 05 जुलाई, 2023 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 69 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 58469 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 69797 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 58522 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 58469 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 58235 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 53558 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 43852 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 34204 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 69797 रुपये की हो गई है.
शुद्धता बुधवार शाम के रेट विरवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 58522 58469 53 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 58288 58235 53 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 53606 53558 48 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 43892 43852 40 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 34235 34204 31 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 69949 69797
152 रुपये सस्ती
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
10 ग्राम गोल्ड का रेट
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
Also Read:Share News Today : ऑटो सेक्टर की छोटी सी कंपनी का 3 महीने में 80% शेयर चढ़ा, भविष्य में आएगी तेजी