जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

बेटे की अकाल मौत, माँ और 2 बहने गंभीर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगा दिया जाम

अमरपुर भदार नदी के पास हुआ हादसा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

बरही/कटनी। बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार 1 युवक की घटना स्थल पर ही अकाल मौत हो गई, जबकि मृतक की माँ और 2 बहने गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार जारी है। यह घटना बरही मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत पुल के पास घटित हुई है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जाम लगा दिया था। मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराते हुए जाम खुलवाया और मृतक का पोस्टमार्टम उपरान्त मर्ग कायम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

852e876d f82a 4fbc a02f d1a55b72f33b

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक अमरपुर निवासी शुभम प्रजापति 18 वर्ष अपनी माँ मीराबाई 50 वर्ष, बहन शिवानी 20 वर्ष, सरोज 22 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर घर से खेत के लिए रवाना हुआ था, तभी भदार नदी के पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में शुभम की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी माँ और 2 बहने गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें बरही में प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया है। यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है।

बीती रात भी हुई थी मौतaf9cb447 ebbc 4dd3 bafd f8991ba075a6
मैहर बदेरा से उमरिया के सलैया रिश्तेदारी में गया युवक घर नही लौट पाया। सड़क हादसे में उसकी अकाल मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक बदेरा थानाक्षेत्र का रहना वाला युवक अनिल चौधरी उम्र 24 वर्ष अपने साथी बादल चौधरी के साथ उमरिया जिले के ग्राम बकेली-उमरिया रिश्तेदारी में गया था, जहां से लौटते वक्त ग्राम सलैया मोड़ के पास बाइक फिसल गई। हादसे अनिल के सीने में सांघातिक चोट आई, जिसकी अकाल मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा बादल चौधरी घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस के चालक रावेंद्र सिंह तोमर उर्फ लाला ने दोनों को बरही अस्पताल पहुँचाया, परीक्षण दौरान अनिल को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। हादसा सोमवार की रात करीब 8 बजे का है। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरान्त शव परिजनों के सुपुर्द करते हुए मर्ग कायम कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button