पिता की अस्थि विसर्जन कर घर लौट रहे पुत्र की सड़क दुर्घटना का मौत
देर रात गंजताल रोड पर सड़क हादसा 8 घायल कंटेनर से बचने के लिए तवेरा गाड़ी के चालक ने लगाई ब्रेक गाड़ी पलटी
जबलपुर यशभारत।
बरेला से अस्थि विसर्जन करने के लिए एक परिवार प्रयागराज गया हुआ था जब वह देर रात तवेरा गाड़ी से वापस लौट रहे थे इसी दौरान सिहोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंजताल रोड एनएच 30 के पास आगे चल रहे कंटेनर के चालक ने ब्रेक लगा दिए जिससे तवेरा गाड़ी का चालक अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी रोड किनारे पलट गई। हादसे में पिता की अस्ति विसर्जन कर घर लौट रहे 48 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल लाया गया। सिहोरा पुलिस द्वारा अन्य घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जबलपुर मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया।
देर रात हुई इस सड़क दुर्घटना के संबंध में सिहोरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत डूडी ग्राम के लक्ष्मी लोधी अपने पिता की अस्थियां विसर्जन करने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ तवेरा गाड़ी से प्रयागराज गए हुए थे जब वह अस्थि विसर्जन कर रात 10:30 बजे लगभग नेशनल हाईवे 30 पर चल रहे थे इसी दौरान गंजताल रोड के पास तवेरा गाड़ी के आगे एक कंटेनर चल रहा था जिसके सामने से एक वाहन की लाइट पड़ने के कारण उसने ब्रेक लगाए कंटेनर के ब्रेक लगाते ही पीछे चल रही तवेरा गाड़ी के चालक ने भी अपने बचाव के लिए गाड़ी के ब्रेक लगा दिए जिससे वह अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी मार्ग किनारे पलट गई इस दुर्घटना में 48 वर्षीय लक्ष्मी लोधी की मौत हो गई वही दुर्घटना में घायल आठ लोगों को भी गंभीर रूप से चोट आई जिनका प्राथमिक उपचार सिहोरा अस्पताल में किया गया एवं चिकित्सकों की सलाह के अनुसार सभी को जबलपुर मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया पुलिस ने दुर्घटना को जांच में लिया है।