बहन का भतीजा करता था प्यार, ‘मौसी’ ने शादी से किया इनकार तो सामने रख दी ‘असली तस्वीर’

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में एक 17 साल की लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना रविवार शाम की है। लड़की समस्तीपुर जिले की रहने वाली थी और पिछले चार साल से अपनी मौसेरी बहन के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसका बहन के भतीजे अवधेश कुमार से प्रेम प्रसंग था। युवक ने उस पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन रिश्तेदारी ( मौसी ) होने के कारण लड़की ने मना कर दिया। इसके बाद युवक ने उसे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस धमकी से डरकर और शर्मिंदगी के कारण लड़की ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहन के भतीजे से था प्रेम प्रसंग
मृतका मैट्रिक की छात्रा थी। वह अपनी मौसेरी बहन के घर रसीदपुर में पिछले चार सालों से रह रही थी। यहीं उसकी मुलाकात बहन के भतीजे अवधेश कुमार से हुई और दोनों में प्यार हो गया। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद अवधेश ने लड़की पर शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। लेकिन लड़की ने रिश्तेदारी का हवाला देते हुए शादी से इनकार कर दिया। अवधेश लड़की का चचेरा भतीजा लगता था।
शादी से इनकार पर धमकी
शादी से इनकार मिलने पर अवधेश ने लड़की को धमकाना शुरू कर दिया। दो दिन पहले वह लड़की के घर आया और उसे गालियां दीं। उसने धमकी दी कि अगर वह शादी नहीं करती है तो वह उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। यह धमकी लड़की के लिए असहनीय हो गई। वह शर्मिंदगी और डर से घिर गई। नतीजतन, रविवार देर शाम को उसने अपनी बहन के घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।