शॉर्ट-सर्किट से लगी भीषण आग ने तबाह किया परिवार का आशियाना, दुकान व घर का सारा सामान जलकर राख
जबलपुर के चरगवां थाना अंतर्गत ग्राम बिजोरी में हादसा, हाल ही में बेटे की हुई थी शादी, बेटी की तैयारी अधूरी रह गई

जबलपुर। शहर के पास स्थित ग्राम बिजोरी (चरगवां थाना क्षेत्र) में शुक्रवार की शाम एक भीषण अग्निकांड में एक पूरा परिवार बेघर और बेसहारा हो गया। शॉर्ट-सर्किट से लगी आग ने न केवल उनके मकान को खाक कर दिया, बल्कि किराना दुकान, नकद रुपये, चांदी के जेवर, जरूरी दस्तावेज और घरेलू सामान सबकुछ जलाकर राख कर दिया।
आग ने पलभर में ली विकराल रूप, घर से लेकर दुकान तक सब जल गया
घटना के समय मुन्ना राय अपने परिवार के साथ घर पर ही मौजूद थे। घर में अचानक बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लगी, जो धीरे-धीरे पूरे मकान में फैल गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि सभी कमरों में फैल गई और किराना दुकान समेत पूरा मकान जलने लगा। जब तक ग्रामीणों को कुछ समझ आता और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जाती, तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया था।
तेज हवाओं ने बढ़ाई परेशानी, ग्रामीणों की कोशिशें रही नाकाम
आग की सूचना मिलते ही गांव के लोग बाल्टी और पाइप लेकर आग बुझाने दौड़े, लेकिन तेज हवा के कारण आग बेकाबू हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी मकान पूरी तरह जल गया।
परिजनों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के काफी देर बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची, अगर समय पर आग पर काबू पाया जाता तो यह नुकसान रोका जा सकता था।
20 लाख से ज्यादा का नुकसान, शादी की खुशियां पलभर में उजड़ गईं

मुन्ना राय के परिवार के अनुसार, कुछ दिन पहले ही उनके बेटे की शादी हुई थी और अब वे बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे। लेकिन इस अग्निकांड में:
घर में रखे नकद रुपये,
सोने-चांदी के जेवर,
कपड़े,
टीवी, फ्रिज, पंखा, कूलर,
मोबाइल फोन,
आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित जरूरी दस्तावेज,
और पूरी किराना दुकान का सामान
सबकुछ जलकर खाक हो गया। परिजनों का अनुमान है कि उनका कुल नुकसान 20 लाख रुपये से अधिक का है।
गांव में अफरा-तफरी, लोग घरों से निकल आए बाहर
आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरा गांव धुएं से ढक गया था। आग की लपटें देखकर पास के मकानों के लोग भी डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। धुआं करीब 5 घंटे तक पूरे गांव में फैला रहा जिससे लोगों में भय और बेचैनी का माहौल बन गया था।
प्रशासन से मदद की गुहार, प्रशासन ने किया मौके का मुआयना
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को सामान्य किया। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से आपदा राहत सहायता के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा है, और वे सरकारी मदद के बिना पुनः खड़ा नहीं हो सकते।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील
ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से भी अपील की है कि वे पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आएं और उन्हें दूसरे निवास, भोजन, वस्त्र और आर्थिक मदद प्रदान करें।