भारतीय स्टॉक मार्केट में पहली बार शेयर का प्राइस, एक लाख के करीब पहुँचा जाने पूरी जानकारी
भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पहली बार शेयर का प्राइस, एक लाख के करीब पहुँचा जाने पूरी जानकारी भारत के इतिहास पहली बार ऐसा हुआ है की मार्केट में 11 रूपए से आगे बढ़ रहा है। भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) के सबसे महंगे शेयर में तेजी देखी जा रही है आपको बता दे की मार्केट में 1 लाख रुपये के करीब पहुंच चूका है। यदि ये शेयर 1 लाख के पर चला जायेगा तो ये भारत का पहला इतिहास होगा। बीते पांच दिनों में इस शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा बदलाव आ रहा है।
भारतीय स्टॉक मार्केट में पहली बार शेयर का प्राइस, एक लाख के करीब पहुँचा जाने पूरी जानकारी
आपको बता दे की वर्तमान समय में भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) का सबसे महंगा शेयर MRF है। आठ मई यानी सोमवार को MRF के शेयर 0.27 फीसदी गिरकर 98,346 रुपये प्रति शेयर पर काम चल रहा था। वहीं दिन का इसका हाई लेवल 99,933.50 रुपये और सबसे कम 98,103.05 रुपये प्रति शेयर पर था। पिछले एक महीने के दौरान इस स्टॉक ने 16.41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि एक साल के दौरान 42.77 फीसदी की उछाल आई है।
23 साल के बाद देखने को मिले शेयर
आपको बता दे की साल 2000 में MRF के स्टॉक (Stock Market) का भाव 1000 रुपये पर था, जो 2010 में तेजी से छलांग लगाते हुए 9 हजार रुपये तक पहुंच गया था। वहीं 2014 में MRF के एक शेयर की कीमत 37 हजार रुपये के पार आई थी। 2016 में इसके शेयर 50 हजार रुपये शेयर थे। आगे 2018 में इसका एक स्टॉक 78 हजार के पार हो गया था। 2021 के दौरान टायर बनाने वाली इस कंपनी का स्टॉक (Stock Market) पहली बार 92 हजार रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा था और अब वर्तमान में ये स्टॉक 1 लाख के करीब हो चूका है।
भारतीय स्टॉक मार्केट में पहली बार शेयर का प्राइस, एक लाख के करीब पहुँचा जाने पूरी जानकारी
कभी 11 रूपए हुआ करते थे शेयर आखिर क्यों बड़े तेजी से जाने
ये भारत के सबसे शेयर MRF के शेयर कीमत 27 अप्रैल 1993 को 11 रुपये पर लिस्ट हुए थे, लेकिन कुछ ही सालों में इस स्टॉक (Stock Market) ने बड़ी छलांग मारी है और तेजी से शेयर में वृद्धि हुई है। आपके मन में एक सवाल तो होगा की ऐसा क्या हुआ की इसके शेयर इतने तेजी से क्यों बढ़ रहे है।
आपको बता दे की एजंल वन के मुताबिक MRF कंपनी ने 1975 के बाद से ही अपने शेयरों को स्प्लिट नहीं किया है,इसी के कारण शेयर इतने महंगे गए है। 1970 में कंपनी ने 1:2 और 1975 में 3:10 के अनुपात में बोनस इश्यू किए गए थे। 1960 में पहली कंपनी ने टायर बनाना शुरू किया था। अब यह भारत की प्रमुख टायर बनाने वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 4.17 खरब है।
यह भी पढ़े :-
जबलपुर यशभारत ब्रेकिंग न्यूज । जीआईएफ में दुर्घटना से ठेका कामगार की मौत
भारतीय स्टॉक मार्केट में पहली बार शेयर का प्राइस, एक लाख के करीब पहुँचा जाने पूरी जानकारी