जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
वरिष्ठ पत्रकार महेश महदेले का निधन, किया देहदान

जबलपुर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक स्वतंत्र मत के स्थानीय संपादक महेश महदेले का निधन हो गया। उन्होंने पहले से ही देहदान का संकल्प लिया था। खबर लिखे जाने तक उनकी पार्थिव देह को नेताजी सुभाषचंद्रबोस मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार श्री महदेले इलाज के लिए पैतृक ग्राम रामगढ़ डिंडौरी गए थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री महदेले जी की अंतिम इच्छा थी कि उनकी देह मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के काम आए इसलिए परिजनों से देहदान के लिए कहा था।