जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मणिपुर में सुरक्षाबलों को वापस मिला हथियारों का जखीरा

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

409

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद गवर्नर अजय भल्ला ने उग्रवादियों से लूटे गए हथियारों को सरेंडर करने की तारीख दे दी थी। इसके बाद बड़ा हथियारों का जखीरा सुरक्षाबलों और पुलिस के पास वापस आ गया है। मणिपुर में अरमबाई टेंगोल (्रञ्ज) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को इंफाल में प्रथम मणिपुर राइफल परिसर में कुल 307 हथियारों में से 246 हथियार सौंपे, जबकि पहाड़ी और घाटी जिलों में अन्य स्थानों पर 61 और हथियार सौंपे गए। पुलिस ने बताया कि अरमबाई टेंगोल के सदस्यों ने आज मणिपुर सरकार के सामने हथियार सौंपे। पुलिस ने बताया कि स्वैच्छिक आत्मसमर्पण के लिए दी गई सात दिन की अवधि समाप्त होने के बाद, सभी संबंधित व्यक्तियों, विशेषकर युवाओं से दृढ़तापूर्वक अनुरोध किया जाता है कि वे आगे आएं और लूटे गए या अवैध रूप से रखे गए किसी भी हथियार को निकटतम पुलिस स्टेशन या चौकी और किसी भी सुरक्षा बल शिविर में जमा करें। सामुदायिक नेताओं, सीएसओ और महिला संगठनों से अनुरोध है कि वे ऐसे हथियारों के आत्मसमर्पण में सहायता करना जारी रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button