जीरो शैडो डे का बताया विज्ञान, गायब होगी परछाई

जीरो शैडो डे का बताया विज्ञान, गायब होगी परछाई
यशभारत भोपाल। पृथ्वी के झुकाव के साथ परिक्रमा करते रहने से सूर्य हर साल के छह महीने मकर रेखा से कर्क रेखा की जाता दिखता है । इस दौरान वह अलग अलग दिनांक को किसी खास शहर के ठीक ऊपर होता है । यह जानकारी विज्ञान प्रसारिका सारिका घारू ने दी है। बताया कि मध्यान्ह में ठीक आपके सिर के उपर आने की खगोलीय घटना होने जा रही है । इस स्थिति में किसी भी वस्तु की छाया उसके आधार के नीचे बनती है जिससे लगता है कि छाया गायब हो गई है । सारिका ने बताया कि इसे जीरो शैडो डे कहा जाता है । जमीन में किसी सीधी छड़ की दोपहर में गायब होती परछाई का डाटा लेना बच्चों को बताया गया । सारिका ने बताया कि इस वर्ष सूर्य कर्क रेखा पर 21 जून को पहुंचेगा और वापस मकर रेखा की ओर अपनी वापसी यात्रा आरंभ करेगा । इस कारण यह 28 जून को दोबारा इस ही स्थिति में होगा । मकर रेखा और कर्क रेखा के बीच स्थित स्थानों पर यह घटना साल में दो बार होती है । सारिका ने बताया कि चूंकि भोपाल उत्तर से दक्षिण की ओर फैला एक बड़े क्षेत्रफल का शहर है इसलिये औसत रूप से यह घटना 14 जून को होती है ।