सौरभ को महंगी घडिय़ों का शौक : सौरभ शर्मा की पत्नी ने खरीदा था 14 लाख का लहंगा, आईटी ने शुरू की जांच


भोपाल, यशभारत। कार में 54 किलो सोना और लगभग 10 करोड़ रुपये नकदी मिलने पर आयकर के घेरे में आए सौरभ शर्मा के आवास से लोकायुक्त पुलिस को महंगी घडिय़ां भी मिली हैं। पूछताछ में पुलिस सौरभ से इस संबंध में भी जानकारी लेगी। इसके अतिरिक्त घर में मिली शौक वाली अन्य चीजों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी कि वह उपहार में मिलीं या खरीदी गईं थीं।
भोपाल में ई-7 स्थित सौरभ के कार्यालय कार्टन में बंद एलईडी टीवी भी मिले हैं। इनके बारे में पूछताछ की जानी है। लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ, उसके करीबी चेतन गौर और शरद जायसवाल, पत्नी और मां को समन जारी कर बयान देने के लिए बुलाया है। सौरभ के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए भी डीजी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। इसी बीच अब उसकी पत्नी भी घिर गई है। सूत्रों ने बताया कि सौरभ की पत्नी दिव्या शर्मा ने इसी वर्ष नवरात्र के पहले गरबे की तैयारी के लिए अहमदाबाद (गुजरात) से 14 लाख रुपये का लहंगा-चुनरी खरीदा था।
यह जानकारी सौरभ के करीबी चेतन गौर ने पूछताछ में आयकर अधिकारियों को दी है। अब आयकर विभाग इसके लिए दिव्या को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। इस बारे में दिव्या से पूछताछ की जाएगी।
कार से मिला था सोना और कैश
बता दें, चेतन की कार में सोना और नकदी मिली थी। इसी क्रम में आयकर अधिकारियों ने उससे पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के पहले भी दिव्या को बैंक खाते में बड़ी रकम के लेन-देन के चलते आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया था।
हालांकि, अभी सौरभ के पत्नी के साथ दुबई में होने की बात स्वजन कह रहे हैं। उधर, लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों को स्वजन की इस बात पर पूरी तरह से भरोसा नहीं है। संदेह जताया जा रहा है कि वह भारत में आ चुका है।
आयकर विभाग की मांग पर सौरभ के विरुद्ध लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। भोपाल की विशेष न्यायालय ने शुक्रवार को सौरभ की अग्रिम जमानत याचिका भी अस्वीकार कर दी है।
तीन मंत्रियों से कनेक् शन सामने आया
सौरभ शर्मा पर एक निजी चैनल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के 3 मंत्रियों के साथ सौरभ का कनेक्शन था। इसमें एक पूर्व मंत्री और वर्तमान में 2 मंत्रियों का कनेक्शन आया पर उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इसमें खास बात यह है कि पूर्व मंत्री ने सौरभ की नौकरी को लेकर नोटशीट लिखी थी। इस मंत्री ने परिवहन विभाग में उसे भर्ती कराया था और तो औरइस मंत्री ने सौरभ को 23 चेकपोस्ट का ठेका दिया था
ग्वालियर में तीन बैग दस्तावेज जब्त
ग्वालियर में ईडी ने सौरभ शर्मा के पुराने घर और उसके साथी चेतन शर्मा के घर पर छापा मारा। कार्रवाई सुबह शुरू होकर शाम तक चली। इस दौरान टीम ने 3 बैग दस्तावेज जब्त किए और 2 लोगों से पूछताछ की। टीम के साथ एक युवक और महिला को भी ले जाया गया।
जबलपुर में रिश्तेदार के घर जांच
वहीं, ईडी ने जबलपुर में सौरभ के रिश्तेदार और बिल्डर रोहित तिवारी के घर पर भी छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए। बताया जा रहा है कि रोहित को छापे की भनक पहले ही लग चुकी थी और उसने कई अहम सुराग छिपाने की कोशिश की थी। रोहित की फर्म, ओमेगा रियल कॉन प्राइवेट लिमिटेड में भी छापा मारा गया। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने छापेमारी में दस्तावेज जब्त किए है। फिलहाल ईडी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।