शिवरूप – समरसता का आधार कार्यक्रम के माध्यम से २० अगस्त को ब्राह्मण महासभा की सनातनी अलख*

जबलपुर यश भारत। ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा के तत्वावधान में आगामी २० अगस्त को शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में ब्राह्मण महिला महासभा के द्वारा एक अनूठी पहल सनातनी विचार धारा से ओत प्रोत समस्त हिन्दू समाज को एकसूत्र में पिरोने हेतु इस आयोजन को किया जा रहा है । महासभा के संस्थापक पं. वीरेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस श्रावण माह के शुभ अवसर पर इस आयोजन में सभी हिदू समाज के वर्गों एवं उपवर्गों को एक मंच पर लाने के लिए ब्राह्मण महासभा का एक अनूठा प्रयास है । इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजन की संरचनाकार महिला कार्यकारिणी की श्रीमती प्रतिष्ठा द्विवेदी और श्रीमती अनामिका तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में ५ वर्ष से १४ वर्ष तक के १११ बालक-बालिकाएं शिवरूप में हिस्सा लेंगे। जिन्हें शिवरूप में मंच पर वैदिक मन्त्र ,श्लोक अथवा चौपाई बोलकर प्रस्तुति देनी है । महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती अनीता मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम हिन्दू समाज के बच्चों को संस्कारवान बनाएगा, उन्हें अपनी सनातनी पद्धति से साक्षात्कार कराएगा। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. के के शर्मा ने कहा कि आज के दौर में जहाँ राजनैतिक दल समाजों को विखंडित कर वोट बैंक की गंदी राजनीती कर रहे है, ऐसे में ब्राह्मण समाज द्वारा सामाजिक समरसता बनाये रखना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
*शिवरूपों के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ-महासभा के संयोजक पं मुन्नालाल दुबे ने बताया कि इस आयोजन में किसी भी जाति-वर्ग के बालक-बालिका शिवरूप बनने के लिए हिस्सा ले सकते है ।जिनका रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है । इच्छुक बालक-बालिकाओं के अभिभावक ब्राह्मण महासभा के विक्टोरिया रोड स्थित गांधी भवन के सामने स्थित कार्यालय में १७ अगस्त तक अपना पंजीयन करा सकते है । कार्यक्रम में जिन बालक-बालिकाओ का पंजीयन होगा उन्हीं को प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।
आयोजन में सर्व समाज होंगे शामिल*-पं सुशील शुक्ला, पं दिलीप दुबे, पं आनद शुक्ला, एड पी के तिवारी ने कहा कि इस आयोजन में सभी समाजों के संगठनों को आमंत्रित किया जा रहा है। श्रीमती आरती दीक्षित, नेहा तिवारी, सुधा पांडे, डॉ प्रतिभा उरमलिया ने कहा कि १११ शिवरूपों का पूजन कर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। एड अखिलेश उपाध्याय , मृदुल त्रिपाठी, ब्रजेन्द्र उरमलिया, दिनेश मिश्रा, आशीष मिश्रा, ज्ञान मिश्रा, आशुतोष पांडे, गोलू तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के समस्त प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कृपया महासभा के कार्यालय में अपनी जानकारी प्रस्तुत करें। ब्राह्मण महासभा द्वारा सामाजिक समरसता को बनाये रखने हेतु इस आयोजन में भगवान शिव की वेशभूषा में सभी १११ बच्चों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। बद्री चौबे, के के शुक्ला, संजय द्विवेदी, सुनील तिवारी, गोविंद दुबे, विनोद शर्मा, राकेश खम्परिया, रामसेवक उपाध्याय, राम कुमार व्यास, विनय मोहन मिश्रा, नारायण पांडे, एड मनीष मिश्रा, एड वैभव गर्ग, मधु चौबे, शैली चौबे झा, पंकजा शुक्ला, रुपाली पांडे, नीतू उपाध्याय, नेहा शुक्ला, सतीश दुबे, सीमा मिश्रा, एच पी तिवारी, भगवती भारद्वाज आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त समाज से अपील की है।