Jabalpur news-बराट रोड स्थित होटल bigwig में गोली चलने की बात निकली अफवाह, पुलिस ने कहा -एयरगन से फायर करने का प्रयास,दो पक्षों में डांस करने को लेकर विवाद

यश भारत,जबलपुर। जबलपुर के चौथा पुल बाराट रोड स्थित एक होटल के पब के सामने एयर गन से फायरिंग के प्रयास की घटना से हड़कंप मच गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतीपुर निवासी प्रियांशु सोनकर और रानीताल निवासी अंशुल केवट,प्रणय दुबे, हर्ष यादव के बीच पब के अंदर नाचने को लेकर विवाद हो गया मामला बढने पर दोनों युवकों को पब के अंदर मौजूद बाउंसर ने समझा-बुझा कर होटल से बाहर कर दिया।इसी बीच प्रियांशु सोनकर और अंशुल केवट ने फोन करके अपने-अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। होटल के बाहर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई।मारपीट के दौरान अंशुल केवट के साथी युवक ने एयर गन निकाल कर प्रियांशु के ऊपर दो-तीन फायर करने का प्रयास किया , लेकिन प्रियांशु सोनकर गोली बाल-बाल बच गया और अपनी कार छोड़ कर भाग खड़ा हुआ ।अंशुल और उसके साथियों ने कार्तिक की कार में भी तोड़फोड़ भी कर दी ।







