
आरपीएफ को ट्रेन में मिला कछुआ
जबलपुर, यशभारत। बीती रात मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 में गाडिय़ों को आरपीएफ द्वारा चेक किया जा रहा था इसी दौरान बागमती एक्सप्रेस के ड्ड/1 कोच के सामने प्लास्टिक की बाल्टी में एक कछुआ मिला जिसे बाद में वन विभाग के टीम के सुपुर्द कर दिया गया।
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी में जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन में भीड़ को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में उप निरीक्षक राजकुमार चन्देल, प्रधान आरक्षक हरवंश वघेल, आरक्षक अरुण यादव एवं आरक्षक पंकज सिंह तथा अपराध खुफिया शाखा जबलपुर के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र पटेल के साथ संयुक्त रुप से जबलपुर स्टेशन पर आने-जाने वाली गाडियों की चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर आई गाडी क्रमांक 12578 की चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में एक प्लास्टिक की वाल्टी के अन्दर एक कछुआ मिला जिसके संबंध में पूॅछताछ की तो किसी ने अपना होना नहीं बताया बाद प्लास्टिक की बाल्टी जिसमें कछुआ था आरपीएफ पोस्ट लाया गया। जिसके बाद उप निरीक्षक राजकुमार चन्देल ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर वन रक्षक राम विनोद मॉंझी फोरेस्ट कम्पाउण्ड व्यवहार बाग रेल सुरक्षा बल पोस्ट जबलपुर में उपस्थित हुये। बाद उप निरीक्षक राजकुमार चन्देल द्वारा उक्त कछुआ जोकि संरक्षक प्रजाति का है। उसे सही सलामत हालत में सुपुर्द किया गया।