ब्लैकआउट को लेकर स्टेशन में आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट, सर्कुलेटिंग एरिया व आउटरों पर फोकस, अधिकारी पहुंचे स्टेशन. दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जबलपुर यशभारत। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आज आरपीएफ . जीआरपी के अधिकारियों ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ एक साथ मिलकर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चला रही हैं। चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, पार्सल ऑफिस, स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर गहन तलाशी ली जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और लावारिस वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश भी दिए।
सर्कुलेटिंग एरिया व आउटरों पर फोकस
इस संबंध में आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि ब्लैकआउट के कारण आज आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा
ट्रेनों में भी सुरक्षा बलों द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है । वहीं किसी भी अप्रिय वारदात से निपटने के लिए सुरक्षा बल स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं आउटरों में तैनात किया गया है।
इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर जबलपुर से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में भी सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। यात्रियों से बातचीत कर उनके सामान की भी जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह मॉक ड्रिल के तहत किया जा रहा सुरक्षा अभ्यास है ताकि किसी भी संभावित आतंकी घटना से निपटा जा सके।