
निगमायुक्त के विशेष फोकस से बदल रहा शहर का नज़ारा
अतिक्रमण मुक्त हो रही सड़कें, स्वच्छता में आ रहा निखार
जबलपुर। निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के मार्गदर्शन में शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और स्वच्छता के स्तर को और ऊपर उठाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, निगमायुक्त ने आज सुबह छोटी लाइन, रानीताल, दीनदयाल बस स्टैंड सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, निगमायुक्त ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अमले और अतिक्रमण दस्ते को सख्त निर्देश दिए कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शहर की सुंदरता और आम नागरिकों की सुविधा के लिए सड़कों को आवागमन हेतु सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता है।

वायु गुणवत्ता सुधार पर भी विशेष ध्यान
स्वच्छता और अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ ही, वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए भी निगम द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धूल नियंत्रण और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने कहा कि, “एक साफ, स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त शहर ही नागरिकों को बेहतर जीवनशैली प्रदान कर सकता है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इसमें नागरिकों का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है।“ सघन निरीक्षण और सतत प्रयास दर्शाता है कि नगर निगम प्रशासन शहर के सुनियोजित विकास और नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह गंभीर और तत्पर है। इस पहल से शहर में जल्द ही एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। निरीक्षण के समय उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, पोला राव, आदि उपस्थित रहे।







