पंचर बनाने वाले युवक से परेशान बीएसएनएल का सेवानिवृत्त कर्मीः बेवजह गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल

जबलपुर, यशभारत। गौर सालीवाड़ा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक 60 वर्षीय बुजुर्ग को गाली-गलौज कर रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक किस तरह से बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग ने गौर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
गौर सालीवाड़ा में रहने वाले पीड़ित बुजुर्ग 60 वर्षीय वीरेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि वह बीएसएनएल सेवानिवृत्त है और घर पर ही छोटी सी डेरी का काम करता है। 3 मार्च को चौराहे से गुजर रहा था तभी एकता मार्केट में रहने वाला सौरभ तिवारी जिसकी पंचर की दुकान है उसने रोका गंदी-गंदी गालियां देने लगा। यहां तक कि जान से मारने की धमकी दी। बुजुर्ग ने गाली देने का कारण पूछा तो युवक हाथापाई करने तैयार हो गया। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी सौरभ तिवारी द्वारा उसके परिवार के साथ भी अभद्रता की है इस मामले में गौर चौकी में शिकायत की गई थी परंतु पुलिस की समझाइश के बाद समझौता कर लिया गया। पिछले कुछ माह सौरभ तिवारी गुंडागर्दी कर गालियां दे रहा है कुछ कहने पर जान से मारने को बोलता है। घटना के संबंध में गौरी चौकी पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग को चौकी बुलाया गया था कि वह शिकायत दर्ज कराए परंतु वो आने को तैयार नहीं है। फिर भी इस मामले को जांच में लिया गया है।