टिमरी हत्याकांड का शेष आरोपी महेश साहू भी गिरफ्तार:

पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय द्वारा थाना पाटन के टिमरी हत्याकांड मामले में 10वें शेष आरोपी महेश साहू की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं थी, जिसमें आज पुलिस टीम को शेष आरोपी महेश साहू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर हथियार की बरामदगी की जावेगी । गिरफ्तारी टीम में सम्मिलित सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
ज्ञात हो कि जुआ खेलने से रोकने की रंजिश के चलते बीते दिनों टिमरी गाँव के सतीश पाठक उर्फ गुंजन उम्र 40 वर्षए मनीष उर्फ चंदन पाठक उम्र 34 वर्षए समीर दुबे उम्र 20 वर्ष और अनिकेत दुबे उम्र 25 वर्ष की हत्या कर दी गई थीए वहीं मुकेश दुबे और विपिन दुबे घायल हो गए थे। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों को पचमढ़ी से गिरफ्तार किया था। अमित साहू और प्रदीप साहू को न्यायालय ने 30 जनवरी को जेल भेज दिया था, वहीं रिमांड पर लिए गये आरोपी नारायण साहू, चन्द्रभान साहू, दिनेश साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू और संदीप नामदेव की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से सभी को जेल भेजा गया था। शेष आरोपी महेश साहू की तालाश में पुलिस जुटी हुई थी पुलिस ने उसे भी दबोच लिया है।