रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव :CM ने की घोषणा – रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा : पतंजलि रीवा और विंध्य में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी, कॉन्क्लेव में 4 हजार उद्योगपतियों ने की शिरकत
रीवा । रेवांचल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘ पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का आयोजन किया । जिला प्रशासन का दावा है कि कॉन्क्लेव में 4 हजार उद्योगपतियों ने शिरकत की। डालमिया ग्रुप, अडाणी ग्रुप, बिड़ला ग्रुप, बालाजी ग्रुप के साथ ही पतंजलि जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हुए। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि शुरुआत में रीवा और विंध्य में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वाली है।
कॉन्क्ले इसके बाद यहां पर लगातार विकास होगा इस आयोजन के बाद हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर में मिलेंगे मेंसर केर कोओं द के जन इस गा स तारपर द व में सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा। संजय दुबरी नेशनल पार्क को इंटरनेशनल लेवल का बनाएंगे। हेल्थ टूरिज्म डेवलप करेंगे।अभी तक मप्र में 2.45 लाख करोड़ का निवेश मिला… तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिले।
लगातार युवाओं को अवसर मिलेंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने गठन के साथ ही लगातार मध्य प्रदेश के औद्योगिक निवेश और रोजगार की दिशा में लगातार युवाओं को अवसर मिले, हमारे हर युवा के हाथ में काम मिले इसलिए सभी सेक्टर में समान रूप से काम कर रही है। खासकर के हमारे आईटी का सेक्टर हो या एमएसएमई उद्योग का सेक्टर हो, हेवी इंडस्ट्री से लेकर फूड इंडस्ट्री तक सभी क्षेत्रों में लगातार रोजगार निवेश के अभियान में हम लगे हैं।
9,000 हेक्टेयर से अधिक का भूमि बैंक उपलब्ध
इसी सकारात्मक माहौल के चलते अब तक 4,000 से अधिक निवेशकों ने रीवा में होने वाले इस कॉन्क्लेव के लिए पंजीकरण कराया है।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में उद्योगों के लिए 9,000 हेक्टेयर से अधिक का भूमि बैंक उपलब्ध है।
बिरला ग्रुप, डालमिया ग्रुप, पतंजलि समूह , कई बड़े उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल
औद्योगिक घरानों की बात करें तो इस कांक्लेव में बिरला ग्रुप, डालमिया ग्रुप, पतंजलि समूह सहित कई बड़े उद्योगों को प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। समारोह में शामिल होने के लिए चार हजार से अधिक उद्योगपतियों ने आनलाइन पंजीयन कराया है। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों के साथ लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, कृषि पर आधारित उद्योग, पर्यटन उद्योग के संबंध में विशेष रूप से बनाए गए सेमिनार कक्ष में चर्चा की जाएगी।
मजबूत कनेक्टिविटी का लाभ
रीवा संभाग से कई प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 30, एनएच 75 और एनएच 39) गुजरते हैं, जो इसे अन्य राज्यों से जोड़ते हैं और व्यापारिक गतिविधियों को आसान बनाते हैं। इन राजमार्गों के साथ ही अब हवाई संपर्क भी उपलब्ध है, जिससे माल की तेज और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित होती है। रीवा की उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार से निकटता इसे एक लॉजिस्टिक हब के रूप में उभरने का अवसर प्रदान करती है, जिससे निवेशकों के लिए व्यापारिक गतिविधियां सरल हो जाती हैं।
रीवा संभाग में उद्योगों को स्थापित करने के लिए मजबूत आधारभूत संरचना तैयार की गई है, जिसमें सस्ती औद्योगिक भूमि, बिजली और जल की बेहतर उपलब्धता शामिल है। सरकार की कर छूट, सस्ती दरों पर भूमि और प्रोत्साहन योजनाएं निवेशकों को इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
उभरता हुआ औद्योगिक केंद्र बन रहा
रीवा संभाग, अपनी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और औद्योगिक धरोहर के साथ, मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र का तेजी से उभरता हुआ औद्योगिक केंद्र बन रहा है। हवाई और सड़क संपर्क, प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता, और सरकार की नीतियां इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाती हैं। आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बन सकता है, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा- पतंजलि यहां फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन, आईटी और सोलर के क्षेत्र में काम करेगी। ये निवेश शुरुआती है। सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे और बढ़ाया जाएl
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह की घोषणाएं
• कंटेनर की दृष्टि से एक डीपो नहीं दो डीपो बनाएंगे। एक सिंगरौली में एक कटनी में।
• यहां से एक्सपोर्ट सुविधा के लिए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनाएंगे।
• सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, मैहर में एमएसएमई का नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करेंगे।
• रीवा और सतना में मौजूदा एरिया के अलावा नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करेंगे।
• औद्योगिक क्षेत्र बैढन में 84 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना रहेगी।
• हेल्थ टूरिज्म भी डेवलप करेंगे। ये नया प्रयोग होगा।
• पर्यटन निवेश में अलग से भी प्रावधान करेंगे।
मुझे भी मजा आ रहा है-सीएम
सीएम ने कहा चुनाव का समय नहीं है। पुनित डालमिया से बात कर रहा था। मैं एज ए सीएम की तरह बैठा हूं। मेरा एक-एक अधिकारी भाषण दे रहा है। सीएस से लेकर पीएस तक। मुझे भी मजा आ रहा है। मंत्री बोल रहे हैं। उद्योगपति बोल रहे हैं।