जबलपुरदेशबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बैंक में निकली 1500 पदों पर भर्ती, आवेदन करने की लास्ट डेट आज

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आ​खिरी मौका है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आ​धिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमाकर आवेदन कर सकते हैं. आज यानी 13 नवंबर को इन पदों पर आवेदन करने के लिए आ​​खिरी मौका है. ऐसे में अभी जानें कैसे आवेदन कर सकते हैं…
Union Bank Recruitment 2024: 30 साल से ज्यादा उम्र वाले नहीं कर सकते आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदक की उम्र 1 अक्टूबर 2024 को न्यूनतम 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी. इसके साथ ही भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है.
Union Bank Recruitment 2024: ये है आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाना होगा. वेबसाइट के मेन पेज पर रिक्रूटमेंट में जाने के बाद करेंट रिक्रूटमेंट सेक्शन पर ​क्लिक कर आवेदन करने वाले लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें. इसके बाद जरूरी डिटेल्स डालकर पहले रजिस्ट्रेशन कराएं, फिर मांगी गई जानकारी देकर फॉर्म भरकर फीस जमा कर सबमिट कर दें. इनमें हस्ताक्षर, फोटोग्राफ शामिल हैं. भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर जरूर रख लें.
Union Bank Recruitment 2024: किस राज्य में भरे जाएंगे कितने पद
यह भर्ती देशभर के अगल-अलग राज्यों में की जाएगी. इसमें सबसे ज्यादा 300 पद कर्नाटक में भरे जाएंगे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 200, असम में 50, गुजरात में 200, केरल में 100 पदों, महाराष्ट्र में 50, ओडिशा में 100, तमिलनाडु में 200, तेलंगाना में 200 और पश्चिम बंगाल में 100 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button