जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

आरडीयू को 100 करोड़ मिलने की आस

नेक निरीक्षण में अव्वल आने के बाद मिलेगी राशि, अधिकारी जुटे मेहनत में

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

8 5 3
जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आर्थिक स्थिति जल्द ही मजबूत होने वाली है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा है तो एक माह बाद आरडीयू के खाते में 100 करोड़ की राशि पहुंच गई। हालांकि ये इतना आसान नहीं है परंतु चर्चा है कि विवि का पूरा स्टाफ जिसमें वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल है वह पूरी मेहनत कर रहे हैं यह राशि उन्हें मिले। दरअसल नैक का निरीक्षण पूरा होने वाला है जिसमें अधिकारियों को भरोसा है कि आरडीयू की अच्छी रैंक लगेगी और शासन से उसे राशि प्राप्त होगी।
मालूम हो कि साल 2014 में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का नैक ग्रेड बी मिला था। पांच साल के लिए नैक का मूल्यांकन मान्य होता है। इसके पश्चात दोबारा मूल्यांकन होता है ताकि गुणवत्ता को परखा जा सके। नैक की ग्रेड पर ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अनुदान स्वीकृत करता है इसके अलावा विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, अकादमिक गुणवत्ता भी इससे जाहिर होती है। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय को ए डबल प्लस ग्रेड हासिल हुआ है। यह अभी तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। ऐसे में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के सामने भी बेहतर चुनौती का दवाब है। बता दे कि 2019 में विश्वविद्यालय को दोबारा मूल्यांकन नैक से करवाना था लेकिन उस वक्त यह प्रक्रिया नहीं हो पाई। जिसके बाद कोरोना महामारी आ गई और बिलंब हो गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साल 2022 में नए सिरे से इस प्रक्रिया को प्रारंभ किया। जिसकी समन्वयक प्रो.राजेश्वरी राणा को बनाया गया। आइक्यूएसी प्रभारी प्रो.राणा के जिम्मे सेल्फ स्टडी रिपोर्ट बनाना था लेकिन इस बीच उनकी सेवानिवृत्ति का मामला आ गया। उन्हें 62 साल की आयु में ही सेवानिवृत्त किया गया है। जिसके बाद कम्प्यूटर विभाग की प्रभारी प्रो.मृदुला दुबे को नैक की तैयारी की जिम्मेदारी दी गई है। बता दे कि कई विभागों की पिछले पांच साल की आकदमिक प्रदर्शन का डेटा संग्रह नहीं हो पाया है ।
छात्रों से लिया गया फीडबैक
बताया जा रहा है कि नैक टीम ने पिछले दिनों विवि पहुंची जिसमें छात्रों से विवि की गतिविधियों की जानकारी ली गई साथ ही फीडबैक लेकर नैक टीम ने एक रिपोर्ट तैयार की है। इसी आधार पर आगे तय होगा कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय नैक के कितने मापदण्डों पर खरा उतरता है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि नैक का निरीक्षण होना है इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

वर्जन…
नैक की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है संभवत: एक माह बाद टीम का विवि में दौरा होगा ऐसा अनुमान है कि आरडीयू नैक के मापदण्डों पर खरा उतरेगा।
प्रो. कपिल देव मिश्र, कुलपति आरडीयू

Related Articles

Back to top button