चुनाव से पहले हुई MPC मीटिंग में RBI गवर्नर ने किए ऐलान, एक क्लिक में जानें डिटेल्स

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
चुनाव से पहले हुई MPC मीटिंग में RBI गवर्नर ने किए ऐलान, एक क्लिक में जानें डिटेल्स वित्त वर्ष 2024-25 की पहली MPC मीटिंग के नतीजे आ गए हैं। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस आर भी रेपो रेट में बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है। MPC के सदस्यों में 5:1 से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं MPC की खास बातें,,,
- देशी मुद्रा भंडार को लेकर चिंताएं बनी थी लेकिन आरबीआई ने इस विषय को मजबूती से हैंडल किया।
2. कोर महंगाई दर में कमी देखने को मिली है लेकिन ये आरबीआई के तय लक्ष्य 4 फीसदी से ऊपर है।
3.दुनियाभर की इकोनॉमी में बढ़ता कर्ज चिंता का विषय।
4.RBI महत्वपूर्ण आर्थिक मुद्दों से निपटने और जरूरी कदम उठा रही है, एमपीसी मुद्रास्फीति को आरबीआई के चार फीसदी के लक्ष्य के अनुरूप करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहेगी।
5. वैश्विक स्तर पर महंगाई दर लक्ष्य के करीब
6. एमपीसी उदार रुख को वापस लेने के फैसले पर कायम है और विड्रॉल ऑफ अकोमेडेशन का रुख यथावत रखा गया है।
7. वित्त वर्ष 2025 की चारों तिमाही में जीडीपी के लिए 7 फीसदी या इससे ज्यादा दर का लक्ष्य तय किया गया है। केवल दूसरी तिमाही में 6.9 फीसदी का टार्गेट तय किया गया है।
8. भारतीय रुपये की स्थिरता भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के मुताबिक ही है और इसमें ठोस आधार देखा जा रहा है।
9. देश में सरकारी सिक्योरिटीज, गवर्नमेंट बॉन्ड्स में तेजी से निवेश बढ़ रहा है।
10. खाद्य कीमतों में अनिश्चितता के कारण महंगाई बढ़ने का डर
यह भी पढ़े :-18 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही, बुलेट के साइलेंसरों को किया गया जप्त