सिंटेक्स की टंकी और ड्रमो में गडाकर रखी थी कच्चीशराब और लाहन

जबलपुर यश भारत। शनिवार 19 अप्रैल को अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय,संग्रहण एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे के मार्गदर्शन एवं आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी परमानंद कोरचे के नेतृत्व में थाना – रांझी के अन्तर्गत बापू नगर खैरमाई मंदिर के किनारे नाले के किनारे झाडियो से लगे अलग अलग स्थानो से सेंटेक्स की टंकियो ,ड्रमो एवं जमीन के अंदर गडे ड्रमो मे भारी मात्रा लाहन भरे हुए लगभग 6500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ।लाहन का सेम्पल लिया जाकर लाहन मौके पर नष्ट किया गया ।म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(च) के तहत 07प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।सम्पूर्ण मदिरा एवं लाहन का अनुमानित मूल्य 6,50,000/-है। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण बरकडे, रविन्द्र जैन , आशीष जैन, रविशंकर मरावी एवं आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक उपस्थित रहे ।