राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा घर का पंडित अरूणोदय पंचाग सबके लिए एक बड़ा उपहार यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला, पं. लोकेश व्यास ने भेंट किया पंचाग
संकल्प और कठिन परिश्रम से सत्य सनातन धर्म की जबलपुर संस्कार धानी ने घर का पंडित अरुणोदय पंचांग का निर्माण करके पूरे देश को हर धर्म रीति रिवाज और तिथि नक्षत्रीय गणना का सटीक उपहार दिया ; और जबलपुर शहर का नाम पूरे भारत मे प्रतिष्ठित किया
आशीष और लोकेश को मेरा स्नेह और आशीर्वाद pic.twitter.com/wx8rai8uQq— Vivek Tankha (@VTankha) October 30, 2022
जबलपुर, यशभारत। संकल्प और कठिन परिश्रम से सत्य सनातन धर्म की जबलपुर संस्कार धानी ने घर का पंडित अरुणोदय पंचांग का निर्माण करके पूरे देश को हर धर्म रीति रिवाज और तिथि नक्षत्रीय गणना का सटीक उपहार दिया है और जबलपुर शहर का नाम पूरे भारत मे प्रतिष्ठित किया। यह बात राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला और पं. ज्योतिषाचार्य लोकेश व्यास के द्वारा भेंट किए गए पंचाग के दौरान कही। श्री तन्खा ने कहा कि पंचाग में हिंदू धर्म से जुड़े त्यौहार, नक्षत्रीय गणना का पूरा समावेश है इस कार्य के लिए आशीष और लोकेश को मेरा स्नेह और आशीर्वाद।