
गत दिनों मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शील नागू ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद और संविधान की शपथ ग्रहण की।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह गर्व की बात है कि श्री नागू मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के ऐसे तीसरे न्यायाधीश हैं।जिन्होंने पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथग्रहण की।इसके पूर्व मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के दो न्यायाधीश पंजाब हरियाणा के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथग्रहण कर चुके हैं।