शहपुरा अंतर्गत कुख्यात सटोरिये पप्पू जैन के सट्टे के अड्डों पर दबिश*
शहपुरा अंतर्गत कुख्यात सटोरिये पप्पू जैन के सट्टे के अड्डों पर दबिश*
सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 24 सटोरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, नगद 52 हजार रूपये, 3 मोबाईल, कैल्कुलेटर आदि जप्त*
जबलपुर।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।जिसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, थाना गोहलपुर के प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह के द्वारा कुख्यात सटोरिये पप्पू जैन के शहपुरा अंतर्गत सट्टे के अड्डों पर दबिश देते हुये सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 24 सटोरियों को पकड़ते हुये 52 हजार रूपये एवं 3 मोबाईल आदि जप्त किये गये है।
विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना शहपुरा अंतर्गत पप्पू जैन हनुमान मंदिर के पास एवं मण्डी में सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा हैं सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, थाना गोहलपुर के प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह द्वारा शहपुरा पुलिस तथा पुलिस लाईन के बल के साथ योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये सोनू जैन उम्र 32 वर्ष निवासी गैस प्लाट के सामने शहपुरा, सीताराम रजक उम्र 33 वर्ष निवासी खैरी मोहल्ला शहपुरा , राजेन्द्र नामदेव उम्र 52 वर्ष निवासी खैरी मोहल्ला, राजा राम साहू उम्र 63 वर्ष निवासी टाउन हाल के सामने शहपुरा को सटटा लिखते हुये एवं श्याम लाल गौड़ निवासी गोटेगॉव नेहरू वार्ड, रंजीत सिंह धुर्वे निवासी ग्राम रमखिरिया शहपुरा, देवेन्द्र गौड़ निवासी शहपुरा, महेन्द्र गोटिया निवासी मस्जिद के पीछे शहपुरा, बेदी प्रसाद पाठक निवासी ग्राम बिलखिरिवा शहपुरा, शेख बरकत निवासी शहपुरा, इमरत लाल रैकवार निवासी शहपुरा, भोले ठाकुर निवासी ग्राम लूटी शहपुरा, पंचम लाल बर्मन निवासी ग्राम ढीमरझोंझी शहपुरा, जितेन्द्र रजक निवासी चरगवॉ, सुरेन्द्र पटेल निवासी चरगवॉ, लक्ष्मी प्रसाद रजक निवासी ग्राम भीटा, जालम चौधरी निवासी ग्राम भीटा, दशरथ प्रसाद बर्मन निवासी पथरिया, सुरेश सिंह निवासी ग्राम बिलखिरवा, चंदमोहन बर्मन निवासी खैरी, चन्नू मल्लाह निवासी माल कछार, राममिलन मल्लाह निवासी रामघाट पिपरिया, गोलू सिंह निवासी खैरी मोहल्ला को सट्टा लिखाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया कब्जे से नगद 52 हजार रूपये एवं 3 मोबाईल, 3 कैल्कुलेटर, सट्टा पट्टी जिसमें सट्टा लगाने के अंक एवं रूपये लिखे हुये हैं जप्त करते हुये सभी को थाने लाया गया। पूछताछ पर सट्टा लिखने वाले सटोरियों ने शहपुरा निवासी पप्पू जैन के कहने पर सट्टा लिखना स्वीकार किये , फरार पप्पू जैन की सरगर्मी से तलाश जारी है। थाना शहपुरा में सटोरियों के विरुद्ध 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- कुख्यात पप्पू जैन के सट्टे के अड्डों पर दबिश देते हुये सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 24 सटोरियों को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, थाना गोहलपुर के प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, थाना शहपुरा के उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कल्याण सिंह , तुलसी राम गौलिया, रजनीश भदैारिया, आलोक सिंह, प्रधान आरक्षक राम प्रकाश, आरक्षक मनु , वीरेन्द्र, विकास एवं पुलिस लाईन के आरक्षक रजनीश यादव तथा कन्ट्रोलरूम के आरक्षक अभिषेक पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।