Poultry Farm: पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार देगी 40 लाख रुपये, जाने इसकी जानकारी हमारी इस पोस्ट में
Poultry Farm: पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार देगी 40 लाख रुपये, जाने इसकी जानकारी हमारी इस पोस्ट में आपको A to Z जानकारी पता चल जाएगी
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Poultry Farm: पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार देगी 40 लाख रुपये, जाने इसकी जानकारी हमारी इस पोस्ट में यदि पोल्ट्री फार्मिंग फार्म खोलने के इच्छुक हो तो यह आपके लिए सरकार सुनहरा मौका ले कर आई है। जी हाँ अब मार्केट में चिकन और अंडे की मांग लगातार बढ़ते जा रही है। काफी लोग इस बिजनेस की शुरुवात करने की सोच रहे हो तो बिहार सरकार एकीकृत मुर्गीपालन विकास योजना के अंतर्गत अब 3000 क्षमता वाले ब्रॉयलर मुर्गी फार्म पर सब्सिडी दी जा रही है।
Poultry Farm: पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार देगी 40 लाख रुपये, जाने इसकी जानकारी हमारी इस पोस्ट में
दिया जायेगा आपको सुनहरा मौका मिलेगा
आपको बता दे की अब लाभार्थियों का चयन क्रमशः आतिथ्य और प्रशिक्षण को प्राथमिकता देते हुए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। साथ ही इसमें प्रशिक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थानों से मुर्गीपालन प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जायेगा।
Suzuki Access की बेस्ट स्कूटर दी जा रही है अब 19 हजार में शानदार मौके के साथ अब Activa को देगी मात
जानिए अब कितना अनुदान मिलेगा
इसमें आपको एकीकृत कुक्कुट विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2023-24) के अंतर्गत ब्रायलर/लेयर कुक्कुट पालन को बढ़ावा हेतु अनुदान योजना के अंतर्गत 3000 क्षमता वाले ब्रायलर पोल्ट्री फार्म एवं पूर्व विज्ञापित लेयर फार्म (वर्ष 2023-24) की योजना में रिक्ति शेष है। साथ ही इसमें 10000 (फीड मिल सहित)/5000 लेयर पोल्ट्री फार्म क्षमता के विज्ञापन हैं।जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 50 प्रतिशत तथा सामान्य जाति के लाभार्थियों को 30 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
अब ऑनलाइन आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज की जानकारी
इस “पोल्ट्री फार्म योजना 2024” का लाभ लेना चाहता है उसे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसमें आपको दस्तावेज किराया रसीद/एलपीसी गैस कॉपी, लीज एग्रीमेंट, नजरी नक्शा, पासबुक, एफडी, सरकारी संस्थानों से पोल्ट्री प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ साथ जाति प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, आधार, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र।