Post Office की दोगुना पैसा करने वाली स्कीम! मात्र 1000 हजार रूपये से करे निवेश की शुरुआत, मिलेगा इतना ब्याज

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Post Office की दोगुना पैसा करने वाली स्कीम! मात्र 1000 हजार रूपये से करे निवेश की शुरुआत, मिलेगा इतना ब्याज आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की आज के समय में हर कोई ऐसे जगह की खोज करता है जहा से उसको एक तगड़ा रिटर्न मिल जाये जी हा अगर आप भी कोई ऐसे ही स्थान की तलाश कर रहे है तो उसके लिए आपको यह खबर बहुत ही खास है जो की हर व्यक्ति का पोस्ट ऑफिस में निवेश करके अपना पैसा बढ़ा रहा है। आगे की डिटेल्स आप यहाँ देख सकते है।

यदि आप भी मंथली अपना कुछ पैसा को बचाकर के पोस्ट ऑफिस के आवर्ती जमा योजना में इन्वेस्ट करते हैं। इसमें आपको हर महीने के 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये और 4,000 रुपये या 5,000 रुपये को बचाकर के इसमें निवेश करते हैं तो उसमे मैच्योरिटी पर बड़ा फंड बना सकते हैं।
Post Office RD पर मिलता है इतना ब्याज
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में सालाना 6.7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। जी हां और उसमे आपको 5 साल के लिए आरडी भी मिलती है। जहा आप 100 रुपये से निवेश को भी शुरू कर सकते हैं, जिसकी अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है।
1000 रुपये की आरडी
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की अगर आप मंथली 1000 रुपये का आवर्ती निवेश को शुरू करते हैं, तो उसमे एक साल में आप कुल 12000 रुपये का इन्वेस्ट करेंगे। जी हां और उसमे 5 वर्षों में कुल निवेश 60,000 रुपये होगा। यदि इसके ब्याज की गणना की जाये तो उसमे आपको 6.7 के हिसाब से ब्याज मिलता है। जहा 5 साल में आपको 11,366 रुपये ब्याज के मिलेंगे।
2000 रुपये की आरडी
आपको इसकी भी जानकारी के लिए बता देते है की इसमें मंथली 2000 रुपये का आवर्ती निवेश शुरू करते हैं। जिसमे आपका एक साल में 24000 रुपये निवेश हो जाता है। और 5 साल में ऐसे ही 1,20,000 रुपये निवेश होगा। आपको इसका ब्याज 5 साल में 22,732 रुपये मिलेंगा जिसमे मैच्योरिटी पर 1,42,373 रुपये आपको मिलेंगे।

3000 रुपये की आरडी
अब आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की इसमें अगर आप 3000 रुपये हर महीने के निवेश करते हैं तो आपके इस प्रकार से एक साल में 36000 रुपये जमा हो जाते है और ऐसे ही आपका यह 5 साल में 1,80,000 रुपये हो जाएगा, जी हां और उसमे आपको 5 साल का ब्याज के तौर पर 34,097 रुपये दिए जायेगे। जिसमे मैच्योरिटी पर आपको टोटल 2,14,097 रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़े;-
Post Office की दोगुना पैसा करने वाली स्कीम! मात्र 1000 हजार रूपये से करे निवेश की शुरुआत, मिलेगा इतना ब्याज