नए साल के जश्न में खलल पैदा ना कर दे चाकूबाज, पुलिस सतर्क फिर भी चुनौती तो है
जबलपुर यश भारतः शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जिस तरह से चाकू बाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं वह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी है छोटी-छोटी बातों पर विवाद और चाकूबाजी आम बात हो गई है कभी चाय के पैसे मांगने पर दुकानदार को चाकू मार दिया जाता है तो कभी विवाह समारोह में चाकू बाजी की घटना सामने आती है तू कभी कोई शराब पीने के लिए पैसे नहीं देता तो तत्वों के द्वारा चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता होगा जब किसी न किसी थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की कोई घटना सामने ना आता हो दूसरे शब्दों में कहा जाए तो चाकू बाजी की यह घटनाएं पुलिस के लिए भी न केवल सिर दर्द बन रही हैं बल्कि बड़ी चुनौती भी हैं पुलिस की सारे प्रयासों के बावजूद घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा अब जबकि नए साल के जश्न में बमुश्किल एक सप्ताह का समय बचा है तो पुलिस भी सतर्क होकर एक्टिव मोड पर नजर आ रही है पुलिस के द्वारा लगातार कांबिंगगस्त कराकर वारंटी और तत्वों की धर पकड़ भी की जा रही है पुलिस के इस अभियान में न केवल सैकड़ो वारंट तमिल किये जा रहे हैं वही आपराधिक तत्व और चाकूबाज भी पुलिस के शिकंजे मैं फंस रहे हैं क्रिसमस और नए साल को लेकर पुलिस के आला अफसर अपने अधीनस्थो के साथ मिलकर लगातार इस कोशिश में लगे हैं कि क्रिसमस और नए साल के बहाने तत्वों के द्वारा ना तो कोई हुडदंग
की जाए और ना ही असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे पाए पुलिस का सारा ध्यान चाकूबाजो के ऊपर है क्योंकि हाल के दिनों में छोटी-छोटी बातों पर जिस तरह से चाकू बाजी की घटनाएं सामने आई है ऐसी में पुलिस को आशंका है कि नए साल के मौके पर ऐसे तत्व चाकू बाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर नए साल के जश्न में खलल पैदा कर सकते हैं और पुलिस इसे चुनौती के रूप में भी ले रही है अब देखना यह है कि पुलिस की इस कवायद का कितना असर पडता हैl