जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बरगी में गोटिया फार्म हाउस में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश*

25 जुआरी गिरफ्तार. 5 लाख 72 हजार 210 रूपये जब्त

जबलपुर यशभारत।
बीती रात बरगी पुलिस ने एक जुआ फड़ पर छापा मारकर 25 जुआरियों के कब्जे से लाख 72 हजार 210 रूपये सहित एवं मोबाइल व वाहन जब्त करते हुए कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।उक्त आदेश के पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया के हमराह थाना बरगी की टीम गठित की गई। जिसकेद्वारा द्वारा फड़बाज सहित 25 जुआरियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 5 लाख 72 हजार 210 रूपये जप्त किये गये है।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

इस संबंध में पुलिस ने जानकारी में बताया कि देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बरगी अंतर्गत नर्मदा के तटीय क्षेत्र ग्राम खिरहनी स्थित गोटिया फार्म हाउस में बने मकान में मदनमहल जबलपुर का मुकेश खत्री नाल काटते हुये जुआ खिला रहा है सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया के हमराह थाना बरगी एवं चौकी बरगी नगर की टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पर गोटिया फार्म हाउस में बने कमरे में मदनमहल जबलपुर का मुकेश खत्री 24 व्यक्तियों को दरी पर बैठाकर ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगवाकर जुआ खिलवाते हुये एक प्लास्टिक के थैले में नाल के पैसे काट कर रखते मिला सभी को घेराबंदी कर पकडा गया पकड़े गए जुआरियों मेंअजय सिंह उर्फ शैकी निवासी छोटी ओमती बेलबाग, अनिमेश उर्फ अमित नामदेव निवासी गंजीपुरा लार्डगंज, तनुज गुप्ता निवासी कचनार सिटी माढ़ेाताल, नितिन चौरसिया निवासी छोटी ओमती बेलबाग, सूरज उर्फ पिन्टू सोनकर निवासी बड़ी ओमती, कुलदीप सोनकर निवासी ओमती, प्रिंस जैन निवासी सराफा कोतवाली, गोविन्द ठाकुर निवासी आमनपुर मदनमहल, धीरेन्द्र गुप्ता निवासी गढ़ा फाटक लार्डगंज, पियूष सोनकर निवासी बड़ी ओमती, अवल उर्फ निक्कू सोनकर निवासी बड़ी ओमती, विपिन डांगे निवासी छोटी ओमती, अखिल सोनकर निवासी धमापुर चौक बेलबाग, जगदीश उर्फ जग्गू निवासी धनवंतरीनगर संजीवनीनगर , राबिल उर्फ गोलू जैन निवासी विजयनगर, पवन बेन निवासी फूटाताल हनुमानताल, शेख अफजल निवासी गोरखपुर गुरूद्वारा के पास, अभिषेक निवासी विजयनगर, सौरभ ताम्रकार निवासी राजा रसगुल्ला कोतवाली, बृजेंद्र यादव निवासी छोटी ओमती, रोशन बेन निवासी मोहास थाना बरगी, मनीष जीवनानी निवासी प्रेमनगर हनुमानताल, अभय सिंह ठाकुर निवासी छोटीओमती, राबिल जैन निवासी सराफा कोतवाली, बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से 5 लाख 7 हजार 210 रूपये एवं जुआ खिला रहे मुकेश खत्री उम्र 33 वर्ष निवासी मदममहल चौक दशमेश द्वार गढा के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के थैला मे रखी नाल की बसूली रकम 65 हजार रूपये इस प्रकार कुल 5 लाख 72 हजार 210 रूपये एव ताश खेलने में प्रयुक्त 2 नई ताश की गड्डी , 2 दरियां, 25 मोबाइल फोन , तथा वाहन किया सेल्टोस कार क्रमांक एमपी 20 जेड ए 3978, हुण्डई आई 20 क्रमांक एमपी 20 सीके 9281, हुण्डई क्रेटा क्रमांक एमपी 20 सीएच 1410 , महिन्द्रा एक्सयूव्ही 700 क्रमांक एमपी 20 जेड एक 6200 , महिन्द्रा स्कार्पियो एमपी 20 सीएफ 8577 , मारूती सुजुकी स्विफ्ट क्रमांक एमपी 20 जेड ई 5996 जप्त करते हुये धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

उक्त कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कमलेश चौरिया, सहायक उप निरीक्षक भैयालाल वर्मा, आरक्षक विपुल, अभिषेक कौरव, संजू जंघेला, सुखदेव अहाके, मयंक, दुर्गेश, अजय, रवि शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, उमाशंकर डेहरिया, मयंक चौरसिया, दुर्गेश, चंद्रशेखर हरदहा, दारा सिंह सैनिक जयराज की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button