तनाव में पुलिस अधिकारी, तबादले की स्थिति अजीबो-गरीब
एक निरीक्षक के कारण बदली गई सूची

पुलिस विभाग में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब थाना प्रभारियों की तबादला सूची जारी होने के कुछ ही घंटों बाद संशोधित कर दी जाती है। हाल ही में जारी एक सूची में इसी तरह का बदलाव देखने को मिला, जिससे विभाग के अधिकारी तनाव में हैं। कहीं फिर से तबादला सूची न आ जाए, इसे लेकर असमंजस और बेचैनी बनी हुई है।
थाना प्रभारियों की तबादले वाली सूची दो दिन पहले देर रात जारी हुई थी। अधिकारी जब नई जगहों पर कार्यभार संभाल ही रहे थे, तभी कुछ घंटों में सूची को संशोधित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, एक निरीक्षक के तबादले के कारण पूरी सूची में फेरबदल करना पड़ा।
पहली सूची में रीतेश पांडे को लार्डगंज थाना, हरिकिशन आटनेरे को मदन महल, प्रवीण सिंह धुर्वे को शहपुरा, जितेन्द्र सिंह पाटकर को पनागर, प्रवीण कुमरे को अधारताल, राजकुमार खटीक को बेलबाग, सुभाष बघेल को ग्वारीघाट, संगीता सिंह को सिविल लाइन और नेहरू खंडाते को पुलिस लाइन भेजा गया था।
हालांकि कुछ ही घंटे बाद दूसरी संशोधित सूची में ये नाम फिर से इधर-उधर कर दिए गए। रीतेश पांडे को सिविल लाइन, संगीता सिंह को मदन महल, हरिकिशन आटनेरे को गढ़ा ट्रैफिक, गोपेन्द्र सिंह राजपूत को पाटन, नवल आर्य को लार्डगंज और हृदयाल सिंह को लाइन किया गया।
इस तेजी से हुए फेरबदल ने विभाग में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चर्चा है कि राजनीतिक परिस्थितियों में संभावित असहजता के चलते एक निरीक्षक का स्थानांतरण बदलना पड़ा, और इसी वजह से पूरी सूची में फेरबदल हुआ।
एसपी कार्यालय में भी चर्चाओं का दौर
वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो दिन पहले हुए विभागीय तबादलों के बाद भी दबी जुबान में कई कयास लगाए जा रहे हैं। जिन कर्मचारियों की तबादले की सूची में नाम आए, वे लंबे समय से परेशान थे और अब जाकर उन्हें राहत मिली है।
हालिया तबादलों में –
जीपीएफ से गजराज को स्थापना,
शशि अहिरवार को स्थापना से जीपीएफ,
आशीष नेमा को एसी से एसआर शाखा,
सुशंकर सायवार को स्थापना सहायक से लेखा विभाग,
खूब सिंह राठौर को वेतन शाखा से रिकॉर्ड शाखा,
विवेक श्रीवास को रिकॉर्ड से एसी भेजा गया है।
इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस विभाग में बेचैनी और अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। अधिकारी अपने स्थानांतरण को लेकर संशय में हैं कि कब कौन सी सूची फिर से जारी हो जाए।