यश भारत फालोअप -मासूम की हत्या या हादसा में उलझी पुलिस,तीसरी मंजिला से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी थी बच्ची
यश भारत , जबलपुर। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर कम्पांउड की तीसरी मंजिला से 25 अक्टूबर को एक छह माह की मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत हो गई थी। मासूम की हत्या की गई है या वह किसी हादसे का शिकार हुई इसका अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस हत्या और हादसे के एंगल में उलझी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। पीएम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
क्या है मामला–विदित हो कि महावीर कम्पाउंड सदर में शहबाज खान अपनी पत्नी और छह माह की बच्ची के साथ रहते थे। शुक्रवार शाम बच्ची तीन मंजिला छत से गिर गई थी जिसे तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। हादसे के बाद चर्चा रही कि बच्ची को छत से फेंका गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
बयान दर्ज, पीएम रिपोर्ट का इंतजार–केंट सीएसपी उदय भान बागरी ने बताया कि बच्ची छत से गिरी है या उसे फेंका गया है यह जांच का विषय है। परिजनों के अलावा पड़ोसियों और आसपास स्थित लोगों के बयान लिए जा रहे है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पूरा मामला साफ होगा। जांच के बाद जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।