देशराज्य

हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने 100 को हिरासत में लिया, सपा नेता का भाई भी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

नैनीताल, एजेंसी। हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी मतीन सिद्दिकी के छोटे बाई जावेद सिद्दिकी को गिरफ्तार कर लिया है. जावेद सिद्दिकी की गिरफ्तारी वीडियो के आधार पर की गई है. वीडियो में जावेद पुलिस को धमकाने और दंगा भड़काने की कोशिश कर रहा था. वहीं पुलिस ने बताया कि हिंसा के बाद ठप की गई इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने यह भी कहा, ’यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी भड़काऊ पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट सोशल मीडिया में प्रसारित करेगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
पुलिस ने शनिवार देर रात भी बनभूलपुरा, इंदिरा नगर, किदवई नगर इलाकों में छापेमारी की थी. हिंसाग्रस्त इलाके के लोगों ने बातचीत करते हुए कहा कि जो कुछ हुआ गलत हुआ. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सूत्रों के मुताबिक हल्द्वानी दंगे में रोहिंग्या मुस्लिम और अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी लोगों की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बनभूलपुरा में तकरीबन 5 हजार के आसपास रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी और बाहरी लोग रहते हैं।

Related Articles

Back to top button