पीएम मोदी कल वाराणसी से भरेंगे नामांकन

वाराणसी , एजेंसी। लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार अभियान चरम पर है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से सोमवार 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. मंगलवार को नामांकन से पहले पीएम मोदी हृष्ठ्र के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
अपने वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद करीब पौने ग्यारह बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 11:40 बजे वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे.सथा ही पीएम मोदी दोपहर 12.15 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना होंगे. मालूम हो कि नामांकन इस बार कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा. जिसकी पूरी तरह से सुरक्षा कवच से घेरेबंदी कर दी गई है. ।