PM Jan Aushadhi Kendra:मात्र ₹5000 खर्च करके आप हर महीने कमा सकते हैं ₹50000,मोदी सरकार भी करेंगे मदद,जानें पूरी खबर

Modi Govt: आप अगर किसी काम की तलाश में है और कोई अच्छे काम की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है और इसके अंतर्गत आप हर महीने ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं. सरकार के द्वारा बनाए गए इस नियम में आपको बेहद अच्छी कमाई होगी और इसके अंतर्गत आपको कई सारे सपनों को पूरा कर सकते हैं.
सहकारिता मंत्रालय की तरफ से पैक्स समितियों को जन-औषधि केंद्र खोलने की मंजूरी दी गई है. यहां पर दवाएं और चिकित्सा उपकरण सस्ती दर पर मिलते हैं. सहकारिता मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि देशभर में 2,000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है.
अगस्त तक 1000 केंद्र खुलेंगे
मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि करीब 1,000 जन-औषधि केंद्र इस साल अगस्त तक खुल जाएंगे. बाकी जन-औषधि केंद्र दिसंबर 2023 तक खुलेंगे. आपको बता दें जन-औषधि केंद्र खोलकर आप भी हर महीने 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं. सरकार की तरफ से आपको सब्सिडी भी दी जाती है. सहकारिता मंत्री अमित शाह और रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के बीच हुई मीटिंग में पैक्स समितियों को जन-औषधि केंद्र खोलने की मंजूरी देने का यह फैसला किया गया.
2,000 पैक्स समितियों का चयन
इसके लिए देशभर से 2,000 पैक्स समितियों का चयन किया जाएगा. सहकारिता मंत्रालय ने कहा, ‘इस अहम फैसले से न केवल पैक्स समितियों की आमदनी और रोजगार अवसरों में बढ़ोतरी होगी बल्कि दवाएं भी लोगों को किफायती दाम पर मुहैया कराई जा सकेंगी.’ देशभर में अबतक किफायती दवाओं की बिक्री वाले 9,400 से ज्यादा जन-औषधि केंद्र खुल चुके हैं. इन केंद्रों के जरिये करीब 1,800 दवाओं और 285 चिकित्सा उपकरणों की बिक्री की जाती है.