जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पटवारी ने पुलिस कार्रवाई पर जताया विरोध,

पटवारी संघ की हड़ताल की चेतावनी,

WhatsApp Icon
Join Application

पटवारी ने पुलिस कार्रवाई पर जताया विरोध,

पटवारी संघ की हड़ताल की चेतावनी,

जबलपुर, यश भारत। शाहपुरा तहसील में पदस्थ पटवारी राजेंद्र की गिरफ्तारी को लेकर जिलेभर के पटवारियों में रोष व्याप्त है। पटवारी संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मुक्ता चौसके ने बताया कि 15 जनवरी को एक शिकायत के आधार पर चारगांव थाने में एफआईआर दर्ज कर राजेंद्र कुंजिया को गिरफ्तार कर लिया गया। पटवारी संघ का आरोप है कि यह कार्रवाई नियमों के विरुद्ध है।

चौसके ने कहा, पटवारी लोक सेवक हैं और उनके कर्तव्यों से संबंधित मामलों में पहले विभागीय जांच और अनुमति की आवश्यकता होती है। लेकिन इस मामले में न तो जांच की गई, न वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति ली गई। पुलिस ने सीधे गिरफ्तारी कर ली, जो पूरी तरह त्रुटिपूर्ण और अनुचित है। संघ ने इस कार्रवाई के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और गिरफ्तारी को रद्द करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों में मांग पूरी नहीं होती, तो जिले के सभी 22,000 पटवारी सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे।

कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पटवारियों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा, पुलिस ने कार्रवाई से पहले संबंधित अधिकारियों को विश्वास में नहीं लिया, जो गलत है। जांच के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।

हड़ताल की चेतावनी और संघ की मांग

पटवारी संघ के सदस्य राहुल नायक ने कहा, हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज करेंगे। किसी भी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई से पहले नियमों का पालन करना आवश्यक है। यदि कार्रवाई रद्द नहीं हुई, तो सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी। पटवारियों की इस चेतावनी से प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी हो गई है। हड़ताल की स्थिति में राजस्व से जुड़े कार्य प्रभावित हो सकते हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मुद्दे को कैसे हल करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button