जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भूख हड़ताल कर रहे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया, छात्रों का हंगामा

 

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार(6 जनवरी) को हिरासत में ले लिया। प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में बीते 3 दिनों से पटना के गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे थे। पटना पुलिस सोमवार को अल सुबह यानी कि करीब 4 बजे गांधी मैदान में पहुंची। दल बल के पास पहुंची पुलिस ने प्रशांत किशोर को डिटेन कर लिया। इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पटना पुलिस ने इसके बाद गांधी मैदान से सभी प्रदर्शनकारियों को हटा दिया।

 

पुलिस आई तो पीके से लिपट गए छात्र
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बडी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे थे। सोमवार सुबह जब गांधी मैदान में ज्यादातर छात्र सो रहे थे तो पटना पुलिस वहां पहुंच गई। प्रशांत किशोर भी सो रहे थे। जैसे ही पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने की बात कही। तीन-चार छात्र उनसे लिपट गए। इसके बावजूद पुलिस ने छात्रों को वहां से हटाकर प्रशांत किशोर को जबरन हिरासत में ले लिया।

 

 

एंबुलेंस से पटना एम्स पहुंचाया गया
पुलिस प्रशांत किशोर को एम्बुलेंस में बिठाकर एम्स पहुंची। एम्स में प्रशांत किशोर का मेडिकल चेकअप कराने के बाद पुलिस निकली तो छात्रों ने जमकर हंगाामा किया। छात्र एंबुलेंस के आगे लेट गए। हालांकि, पुलिस ने सभी छात्राें को घसीट कर वहां से उठा दिया। ऐसा बताया जा रहा है प्रशांत किशोर को किसी से अलग-थलग रखा गया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि मेरी भूख हड़ताल जारी रहेगी। इससे पहले यानी की रविवार रात प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि मैं इतनी जल्दी बीमार पड़ने वाला नहीं हूं। बस मेरा गला थोड़ा खराब है। डॉक्टरों ने मुझे सोने के लिए कहा है।

 

 

रीएग्जाम को लेकर सरकार पर साधा निशाना
किशोर ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी से छात्रों का भविष्य खतरे में है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बीपीएससी रीएग्जाम कराने से यह साबित हो गया है कि सरकार ने अपनी गलती मान ली है। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस परीक्षा में करीब 50 % छात्र शामिल नहीं हुए। इससे राइट टू इक्वालिटी के माेरल राइट का उल्लंघन हुआ है। प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि वह छात्रों से मिलें और उनकी मांगों पर ध्यान दें। यह राज्य के हित में जरूरी है।

 

पीके ने कांग्रेस और तेजस्वी से मांगा समर्थन
किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी समर्थन मांगा। प्रशांत किशोर ने कहा, “ये नेता हमसे बड़े हैं और गांधी मैदान में लाखों लोगों को जुटा सकते हैं। यह युवाओं के भविष्य की लड़ाई है। सरकार ने तीन साल में 87 बार लाठीचार्ज किया है। सरकार छात्रों के मुद्दों पर संवेदनहीन है। मुख्यमंत्री दिल्ली में हैं और उन्होंने अब तक छात्रों की समस्याओं पर एक शब्द भी नहीं बोला है। यह सरकार केवल लाठीचार्ज और दमन में विश्वास करती है।”

हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे किशोर
प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 7 जनवरी को पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ याचिका दायर करेगी। सनसुराज के नेता ने हिरासत में लिए जाने के बाद कहा कि, “हम अपने आंदोलन को जारी रखेंगे। यह छात्रों के न्याय की लड़ाई है। इस बीच गांधी मैदान में प्रशांत किशोर को हिरासत में लिए जाने पर छात्र भड़क गए। छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि, पुलिस ने सभी छात्रों को गांधी मैदान से हटा दिया।

 

प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर विवाद
प्रदर्शन स्थल पर खड़ी वैनिटी वैन को लेकर विवाद छिड़ गया। विपक्ष ने सवाल उठाए कि किशोर के आंदोलन की गंभीरता कितनी है। जवाब में किशोर ने कहा कि वह वैन का उपयोग निजी सुविधाओं के लिए कर रहे हैं ताकि कोई उन पर हड़ताल तोड़ने का आरोप न लगाए। तेजस्वी यादव ने वैनिटी वैन को लेकर प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि वैनिटि वैन का इस्तेमाल एक्टर और एक्ट्रेस करते हैं। यह वैन उन्हें प्रोड्यूसर देते हैं। इसलिए आप समझ जाइए कि कौन एक्टर है और किस प्रोड्यूसर ने उन्हें वहां बिठाया है।

परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्र
बता दें कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी। इस परीक्षा के दौरान पटना के एक परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी होने का आरोप लगा था।पेपर लीक के आरोपों ने परीक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार ने 12,000 छात्रों का फिर से रीएग्जाम, लेकिन इसमें केवल 5,943 छात्र शामिल हुए। प्रदर्शनकारी छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button